A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

खेत में कर दिया प्लाटिंग, दशहरा मंच तोड़कर निकाल दिया सड़क, ग्रामीणों ने किया विरोध ,दलालों को नहीं होने देंगे हावी

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

ग्रामीणों ने कहा खेल मैदान का एक इंच भी किसी को नहीं दिया जायेगा

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।क्षेत्र में जमीन दलालों का हौसला इस कदर बुलंद है कि शासकीय जमीन पर को नहीं छोड़ रहें है जमीन दलालों को ना तो शासन का डर है और ना ही किसी कार्यवाही का प्रकोप डोंगरगांव नगर सहित नगर से लगे गांवों में भी कृषि भूमि अवैध प्लाटिंग करने को लेकर दलाल काफी सक्रिय है। इसी कड़ी में डोंगरगांव से लगे ग्राम बगदई में ग्रामीणों को अंधेरे में रखकर जमीन दलालों ने कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर दिया और इसके लिए शासकीय भूमि में बने खेल मैदान व दशहरा मंच को भी नहीं बख्शा और उसे तोड़कर उसपर प्लाटिंग कर सड़क बना डाली जिसका पता चलते ही पुरा गांव इसके विरोध में आ गया।

ग्रामीणों ने कहा दलालों को एक इंच भी नहीं देंगे जमीन

विरोध में उतरे ग्रामीणों में ग्राम पंचायत सरपंच भगवती निर्मलकर, सरपंच पति भारतलाल, उपसरपंच सुरेश पटेल, पंचगण में विनोद ठाकुर, शिवेन्द्र ठाकुर, रघुमा बाई, कैलाश बाई, उर्मिला बाई, लक्ष्मी बाई, जमीला बाई, खिलेश्वरी, सुलेखा, देवेन्द्र साहू, सखीना बाई, अग्नि बाई, बुधीयारिन बाई, दीपिका पटेल, लक्ष्मी बाई, सुकन्तीन पटेल, उमाबाई, रेणु बाई, ग्राम पटेल प्रतापदास साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने बताया कि जिस खेत में प्लाटिंग हो रहा है उसे किसी डोंगरगांव के व्यक्ति द्वारा लिया गया है जो केवल खेत में आने जाने व गाड़ी जाने के संबंध में रोड कि मांग की गई थी जिसे ना तो ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव दिया गया था और ना ही किसी प्रकार का परमिशन उसे केवल आने जाने के लिए रोड का उपयोग करने की बात कही गई थी।

नये चबुतरे को उद्घाटन से पहले ही तोड़ बना दिया सड़क

ग्रामीणों ने बताया कि हमें अंधेरे में रख कर रातों रात मुरूम डालकर व नवनिर्मित दशहरा मंच को तोड़कर जिसका अभी उद्धाटन भी नहीं हुआ है उसे तोड़कर वहां चौड़ी सड़क बना दी जिसका किसी गांव वालों को या पंचायत को इसकी जानकारी नहीं है। शासकीय जमीन पर नीजी रोड बना दी है और कृषि भूमि पर अवैध तकरीके से प्लाटिंग कर दिया गया है।

खेल व दशहरा मैदान पर है दलालों की नजर

ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से हाईवे मुख्य मार्ग में स्थित हमारे गांव के खेल मैदान जिसमें हर साल दशहरा का कार्यक्रम होता है उसपर जमीन दलालों की बुरी नजर है इसके लिए कई बाद ग्रामीणों व पंचायत के माध्यम से उसे हथियाने का प्रयास किया गया है पर ग्रामीणों की जागरूकता के चलते यह संभव नहीं हो पाया है इस बार भी हमारे गांव के खेल मैदान को किसी दलाल को हथियानें नहीं दिया जायेगा।

अधिकारी बच रहे कार्यवाही करने से

बगदई सहित नगर में हो रहे कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग के बारे में एसडीएम हितेश पिस्दा, तहसीलदार कोमल सिंह ध्रुव, पटवारी अजय राणा, पटवारी नीरज तिवारी को जानकारी दी गई थी पर उनके द्वारा ना तो कोई कार्यवाही की गई और ना ही इस मामले की जांच की गई। अधिकारियों द्वारा कार्यवाही ना करने के कारण नगर में अनेकों कृषि भूमि में अवैध प्लाटिंग का सीलसीला जारी है।

तहसीलदार कोमल सिंह ध्रुव को जब बगदई में हो रहे ग्रामीणों के प्रदर्शन के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि वे अभी मिटिंग में है जांच कर कार्यवाही की जावेगी।

A.S.S. TECHNOLOGY
dainikbalodnews

Recent Posts

थाना सनौद क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते पकडा गया,थाना सनौद पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार ।

आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…

1 day ago

ब्रेकिंग न्यूज : गुंडरदेही के इस नदी घाट में देखा गया अज्ञात शव ,हत्या की आशंका कुछ देर में खोदाई करेंगे अभी पुलिस विवेचना कर रहे हैं

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…

1 day ago

धान से भरी पिकअप व सरकारी गाड़ी की टक्कर, आधे दर्जन से ज्यादा घायल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…

1 week ago

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

2 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY