दैनिक बालोद न्यूज।कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक के निवास अर्जुन्दा में प्रतिदिन सुबह से विधानसभा क्षेत्र के आम जनों के समस्याओं को सुनते हैं और उनके मांगों पर त्वरित कार्रवाई भी विधायक द्वारा करते हैं जिस कारण से उनके घर पर लोगों का तांता लगा रहता है बीते रविवार 02 जनवरी को गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवरी द के किसानों के द्वारा विधायक जन दर्शन में खेत में ट्रांसफार्मर खराब होने के शिकायत लेकर पहुंचे जिस पर विधायक के द्वारा संवेदनशील दिखाते हुए किसानों के मांगों पर त्वरित कार्रवाई किया कुंवर सिंह निषाद विधायक के द्वारा टेलीफोनिक बिजली विभाग के अधिकारी से बात करके ट्रासंफार्मर बदलने के लिए कहा गया जिस पर बिजली विभाग के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन दिवस में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया।
किसान कार्तिक राम साहू ने बताया कि
हमारे गांव के किसानों के द्वारा समस्याओ को लेकर कुंवर सिंह निषाद विधायक के पास उनके घर पहुंचे थे हमारे गांव में अटल ज्योति के तहत लगे ट्रांसफार्मर में तीन फेस में सिर्फ दो फेस काम कर रहा था जिस कारण खेत में लगे मोटर पंप ठीक से काम नहीं कर पा रहा था साथ ही लाइन बंद होने पर मोटर पंप चालू करने के लिए बार-बार खेत जाना पड़ रहा था क्योंकि मोटर पंप में लगे आटो काम नहीं करने से खेती बाड़ी का काम काज में दिक्कत हो रहा था जिस समस्या को विधायक को बताने पर मांगों को सुनने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी से बात किया और मात्र तीन दिवस में हमारे मांग पर नया ट्रांसफार्मर लग गया हम विधायक का इस त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त करते हैं हम किसान भाइयों के मांगों पर इस तरह संवेदनशील दिखाया जिस के लिए हम सब विधायक को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। इस ट्रांसफार्मर लगने से इन किसानों को मिलेगा लाभ जिसमें सरजूराम साहू, सीताराम साहू,रंभू साहू, हेमंत साहू, महेश साहू, भेखराम साहू,उमेश साहू सहित आसपास के किसान होंगे लाभान्वित।
कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक ने कहा कि
मेरे निज निवास में प्रतिदिन जन समस्या निवारण शिविर लगाता हूं और मेरे विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं और मैं एक विधायक होने के नाते आम जनों के समस्याओं को सुनकर उनके हर समस्याओं को निदान करने की कोशिश करता हूं रविवार को मेरे पास जनसमस्याओं में तीन निशक्तजन भी आए थे उनके समस्याओं को सुनने के बाद तीनों को ई साइकिल देने के लिए समाज कल्याण विभाग को बात भी किया और उसी क्रम में देवरी द के किसानों के द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर मुझे अवगत कराया जिस पर मैंने बिजली विभाग के अधिकारी को फोन लगाकर त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा गया और 3 दिवस के अंदर बिजली विभाग के द्वारा नया ट्रांसफार्मर लगाकर किसानों की समस्याओं को निजात दिलाया गया मैं एक जनप्रतिनिधि के भूमिका आम जनों के समस्याओं को जल्द से जल्द निजात दिलाने की कोशिश करता हूं और यह मेरा दायित्व भी है और आमजनों के विश्वास पर खरा उतर सकूं यही मेरा कोशिश रहता है।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…
पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…
UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…
दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…