सरफरोसी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है ज़ोर कितना बाजुए कातिल में है।
दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम चाराचार में पहली बार ऐसे हुआ है की किसी युवा का आर्मी ट्रेनिंग से पहली बार घर लौटने पर जवान के दोस्त,घर वाले , मोहल्ले वालों के साथ साथ पूरा गांव जवान ठगेंद पटेल का स्वागत में जुट गया। जवान ठगेंद्र पटेल गांव के एक मात्र युवा है जो आर्मी में जा पाया है जो कि ट्रेनिंग के लिए नीमच मध्यप्रदेश गया था फिर 06 माह ट्रेनिंग पुरा करने के बाद 23 दिसंबर को अपने गृह ग्राम चारा चार पहुंचा ।जब जवान अपने ट्रेनिंग पुरा करने के बाद घर वापसी की बात अपने दोस्त और घर वालों को बताया तो उनके दोस्त घर मोहल्ले वाले ठगेंद्र को सरप्राइज देने का प्लानिंग किए जैसे ही ठगेंद्र गांव पहुंचे गांव में अलग ही महौल था गांव के युवक उनके स्वागत सत्कार पुरे हार फुल पहनाकर गांव गली का भ्रमण पूरे बाजे गाजे के साथ किया।
जवान ठगेंद्र पटेल के पिता तिलक राम पटेल किसान है वहीं उनकी माता झरना पटेल गृहणी है, जवान ठगेंद्र पटेल पहले से अपने शांत स्वभाव और कड़ी मेहनत के लिए जाने जाते हैं,स्कूल में भी खेल कुद में सबसे आगे रहते थे। ठगेंद पटेल की मेहनत ने ग्राम के साथी युवाओं के लिए प्रेरणा और हौसला बढ़ा रहे हैं वहीं इस तरह स्वागत सत्कार से गांव के युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत हो रहा है ताकि और युवा अपने तैयारी करके देश के लिए जा सके।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…