दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/ राजनंदगांव।छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष सत्यम हुमने ने बताया कि उनके द्वारा डीएमएफ के तहत कार्यरत कर्मचारियों की मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जिला राजनांदगांव मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी से कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को रखने को लेकर 24 दिसंबर को शाम 5:00 बजे पहुंचे थे बताया जा रहा है कि डीएमएफ के तहत कार्यरत लगभग 200 कर्मचारियों को पिछले 3 माह से मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है कर्मचारियों के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सत्यम हुमने के पास अपने समस्याएं लेकर आए थे जिसे निदान कराने के लिए सत्यम हुमने के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास कर्मचारियों को लेकर गए हुए थे जिसे देखकर डॉ मिथलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जिलाध्यक्ष सत्यम हुमने के ऊपर आग बबूला हो गए मिथिलेश चौधरी के द्वारा कहा गया कि तुम कर्मचारियों को जबरदस्ती बरगलाकर मेरे पास लेकर आए हो मुझ पर जबरदस्ती दबाव बना रहे हो वह इस तरह के हरकत से बाज आ जाओ नहीं तो ठीक नहीं होगा ऐसे शब्दों का उपयोग डॉक्टर मिथलेश चौधरी के द्वारा किया गया।
इस कृत्य को लेकर 27 दिसंबर को करेंगे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सामने उग्र आंदोलन
सत्यम हुमने जिला अध्यक्ष ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के इस तरह दुर्व्यवहार व इस कृत्य के लिए माफी मांगे नहीं तो डीएमएफ के कर्मचारी काम बंद करेंगे साथ ही पूरे राजनांदगांव जिले के कर्मचारियों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही कार्य बाधित करते हुए कोरोना ड्युटी में लगे कर्मचारियों को वैक्सीनेशन,सेम्पलिंग जैसे कार्य बाधित करेंगे जिसका पुरा जिम्मेदारी सीएमएचओ का होगा।
संगठन का आरोप है कि डां मिथलेश चौधरी एक ही जगह सात सालों से कुंडली मारकर बैठा है
डॉ मिथिलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव जिले में पिछले सात साल से एक ही स्थान पर अंगद के पैर जैसा जमाकर बैठे हुए शासकीय सीविल अधिनियम के तहत किसी भी अधिकारी को तीन वर्षों से ऊपर नहीं रखा जाता है लेकिन डां मिथलेश चौधरी के ऊपर शासन प्रशासन मेहरबान है पिछले भाजपा सरकार में भी मुख्य चिकित्सा चिकित्सा एवं अधिकारी थे तो वहीं कांग्रेस की सरकार में भी पिछले तीन साल से भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बनकर बैठे हुए कही न कही शासन प्रशासन इनके ऊपर मेहरबान है सुनने में तो यह भी आ रहा है मानपुर मोहला चौकी जिला नवगठित हुआ है जहां पर नया सेटअप तैयार हो गया है वहां पर भी अपना ट्रांसफर कराने के फिराक में बैठा हुआ है लोगों का कहना है कि जहां पर मलाई दिखता है वहां पर डॉ चौधरी पहुंच जाते हैं अब देखना ये होगा डां मिथलेश चौधरी के ऊपर शासन प्रशासन और कितना मेहरबान होगा।
डां मिथलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव ने कहा कि
जब इस बारे में हम डां मिथलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से फोन पर बात किये तो उनके द्वारा कहा गया कि मेरे व्यवहार में कभी किसी के साथ दुर्व्यवहार करने जैसे बात कभी नहीं रहा है और मैंने सत्यम हुमने से कहा कि 17 दिसंबर को सभी कर्मचारियों का मानदेय निकल चुका है पहले पता कर लो कोई भी कर्मचारी कातीन चार माह का वेतन नहीं रूका है पहले पता कर लो फिर बात करना मेरे द्वारा कहा गया यही बात सत्यम हुमने को नागवार गुजरा और इस तरह बेबुनियाद आरोप मेरे ऊपर लगाया जा रहा है।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…