दैनिक बालोद न्यूज/ घनश्याम साहू/ डोंगरगांव।छुरिया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम गोडरवाही निवासी केशव अंधारे पिता केशव अंधारे 31वर्ष ने अपने साथी के साथ ग्राम बड़गांव मंडई देखने गए थे वहां से रात्रि 11:00 बजे वापसी के दौरान गोडरवाही के समीप एक तेंदुआ ने जानलेवा हमला किया जिसमें केशव अंधारे के दाहिना हाथ और दाहिना पैर को तेंदुआ ने ताबड़तोड़ पंजे अपने पंजे से वार किया जिसमें पंजे के नाखून से हाथ और पैर दोनों खून से लथपथ हो गया तेंदुआ और उक्त व्यक्ति केशव के बीच आधे घंटे तक हमला हुआ जिसमें लाठी से बीच बचाव किया तभी तेंदुआ जंगल की ओर भागा घटना के बाद उनके साथी ने केशव को घटनास्थल से उठाकर मोटरसाइकिल में गांव तक पहुंचाया दूसरे दिन केशव ने अपने इलाज के लिए डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर इलाज कराया जहां पर डॉक्टरों ने इलाज कर राजनादगांव रिफर किया।
ग्रामीणों ने इनकी शिकायत वन विभाग के डिप्टी रेंजर केशव निषाद को सूचना दी गई
श्री निषाद ने तत्काल क्षेत्र के वन विभाग कर्मचारी रामटेके को भेजा और मौके का मुआयना कर तथा हमला हुए किसान को पूरी जानकारी ली वनविभाग के डिप्टी रेंजर श्री निषाद ने अपनी टीम के साथ गोडरवाही क्षेत्र का दौरा कर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा की मांग की गई है साथ ही गांव के सरपंच गोपाल सिन्हा भुआर्य ने गांव में मुनादी कराने तथा गांव वाले को रात्रि में निकलने के लिए मना कर दी है साथ ही इनकी सूचना संबंधित विभाग को दे दी गई है क्षेत्र में इस तेंदुए के हमले से दहशत व्याप्त है।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…