दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विकासखंड में लगातार जनपद पंचायत सीईओ बदले जाने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है राज्य में कांग्रेस की सरकार है वहीं गुंडरदेही विधानसभा में भी पक्ष के ही विधायक होने के बाद भी इस तरह लगातार अधिकारी का एक जगह पर लंबे समय तक टीक नहीं पाने से विकासखंड के विकास में कहीं न कहीं बाधा बनती नजर आ रही हैं कोई भी अधिकारी एक सम्मान जनक समय तक रहने पर जो विकास की कार्य दिखता है वो कही नजर नहीं आ पा रहा है अधिकारी को पद भार ग्रहण करने के बाद विकास कार्यों को समझने में थोड़ा समय लगता है और जैसे विकास कार्यों पर काम करने की शुरुआत होने वाला होता है वैसे ही उसके हाथों में स्थांतारण का आदेश होता है अब तक पिछले तीन सालों में जनपद पंचायत गुंडरदेही सीईओ के रूप में कार्यरत अधिकारी में शैलेश कुमार भगत ,लखन लाल निषाद ,वाय आर साहू ,दीप्ति मंडावी रहें अब दिप्ती मंडावी का स्थानांतरण करते हुए नये मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज कुमार मरकाम डिप्टी कलेक्टर जनपद सीईओ के रूप मे भेजा गया है ये अब देखना है कितने दिनों तक टीक पाते हैं नए सीईओ लगातार सीईओ के परिवर्तन होने से पंचायत स्तर के विकास कार्यों में भी ब्रेक लग जाता है जिससे लेकर जनप्रतिनिधियों को भी भुगतान से लेकर नया प्रस्ताव कार्यो को करवाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जनपद पंचायत गुंडरदेही के द्वारा कुछ दिनों पहले जनपद पंचायत सीईओ की शिकायत सचिव एवं सरपंचों के द्वारा गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद के पास लेकर पहुंचे थे।
राजेंद्र राय पूर्व विधायक गुंडरदेही ने कहा कि
अधिकारियों का स्थानांतरण एक प्रशासनिक प्रक्रिया के साथ-साथ सरकार का भी हस्तक्षेप होता है कही न कही क्षेत्रीय विधायक का मुझे लगता है मनसा पूरा नही हो रहा होगा। इसलिए तीन साल में चार सीईओ बदल दिए गए। अब सवाल ये की मनसा विकास का है या कुछ और ये तो विधायक जी ही बतला पाएंगे। पर इस तरह अधिकारी बदलते रहेंगे तो निश्चित तौर पर विकास कार्य मे बाधा उत्पन्न होता है। किसी भी अधिकारी को क्षेत्र में काम करने से पहले उस क्षेत्र और काम को समझना पड़ता है। लेकिन यहाँ तो अधिकारी काम समझकर करने का सोचता है हाथ में ट्रांसफर लेटर पकड़ा दिया जाता है ये तो सरकार की नीतिरीति है ऐसे में ये क्या तीन साल विकास का ढोल पिट रहे है। जनता सब समझ चुकी है।
कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने कहा कि
हम लगातार क्षेत्र के विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहे हैं और हमारे शासनकाल में पिछले 3 वर्षों में जो विकास कार्य किया है वह पिछले 15 वर्षों में भाजपा की सरकार नहीं कर पाए हम लगातार विकास कार्यों को करा रहे हैं जनपद पंचायत सीईओ का बदलना एक प्रशासनिक फेरबदल है पिछले 3 वर्षों में दो अधिकारियों का रिटायरमेंट हुआ है वही जो विकास कार्यों को अच्छे ढंग से करा पाए वैसे अधिकारी को हम मौका दे रहे।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है…
दोनों चुनाव नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीतने के लिए बनायें रणनीति दैनिक बालोद…
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/गुंडरदेही।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम पर…
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/ गुंडरदेही। ब्लॉक के ग्राम सिकोसा में राम भक्त गुहा निषाद…
दैनिक बालोद न्यूज।आज ग्राम सिकोसा में ग्रामीण निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषाद…