दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।ब्लॉक गुंडरदेही अंतर्गत फिर एक आगजनी का बड़ा मामला सामने आया है। लगातार ब्लॉक गुण्डरदेही अंतर्गत आगजनी का यह तीसरा मामला सामने आया है इसके पहले ग्राम पंचायत खेरूद व ग्राम पंचायत हल्दी में आगजनी का मामला सामने आया था। अब ये तीसरा मामला गुंडरदेही से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत चंदनबिरही में देखने को मिला। आगजनी की लगातर हो रही घटना से आस पास में तनाव का माहौल छाया हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना इस प्रकार है
गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत चंदनबिरही में यादव सिंह गुरुवार को करीबन 12 बजे अपने ब्यारा मे रखे धान की फसल को टैक्टर थ्रेसर से मिजाई कर रहे थे। इस बीच अचानक ट्रैक्टर में शार्ट सर्किट होने के कारण अचानक आग लग गई। आग देखते ही देखते भयंकर रूप ले लिया। गांव वालो की आग लगने की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया गांव वाले आग को बुझाने में लग गए लेकिन आग में काबू नहीं पा सके।
जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर दुर्ग भिलाई से फायर ब्रिगेड आग बुझाने पहुंची।
फायर ब्रिगेड के पहुंचती तक लगभग किसान का डेढ़ एकड़ का धान एवं लगभग 11 एकड़ का पैरा जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चंदनबिरही के सरपंच ने मामले की जानकारी अर्जुंदा तहसीलदार एवं गुंडरदेही थाना मे दी। घटना की सूचना मिलते ही गुंडरदेही पुलिस एवं अर्जुंदा तहसीलदार मौके पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया।
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…