दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।कल रात्रि डोंगरगांव चौकी मार्ग पर ग्राम अछोली व आमगांव के बीच बोलेरो और छोटा हाथी में आमने सामने की जर्बदस्त भिंड़त हो गई। जिसमें बोलेरो में सवार लगभग डेढ़ दर्जन महिलाएं, ड्राइवर तथा छोटा हाथी के ड्राइवर कंडक्टर बुरी तरह घायल हो गये। दुर्घटना में छोटा हाथी में सवार एक घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना रात्रि लगभग 9 बजे की है
ग्राम आमगांव निवासी एक साहू परिवार की महिलाएं बोलेरो क्र. सीजी 07 सीए 3061 में सवार होकर ग्राम जेवरतला एक छट्ठी कार्यक्रम में गये थे। वहां से रात्रि में लौट रहे थे, बोलेरो का ड्राइवर नशे में था और बोलेरो को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए ग्राम आमगांव व अछोली के बीच सामने से आ रही छोटा हाथी टाटा एस क्र. सीजी 09 व्ही 7190 को टक्कर मार दी। छोटा हाथी चौकी की ओर से घोड़ेे को लेकर आ रहा था। आमने सामने की जोरदार भिंड़त से दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बोलेरो में सवार अगासा बाई, दुुरपतबाई, अहिल्या बाई, खोरबाहरिन बाई, ठेलाबाई, मीनाबाई, दुखित बाई, सोनम बाई, कामनी, सरस्वती, देवारिन, डीकेश्वरी, कलीबाई, अमीना बाई, मानदास साहू, नेतराम, संतराम आदि को चोटें आई, वहीं छोटा हाथी के चालक रूपेश देवांगन व साथ बैठे वीरसिंग चौहान बुरी तरह घायल हो गये, जबकि उसमें सवार घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों को रात्रि में ही डायल 112 की मदद से डोंगरगांव सरकारी अस्पताल लाया गया
जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार किया गया तथा गंभीर रूप से घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में बोलेरो चालक के विरूद्ध भादंवि की धारा 279, 337 के तहत् मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है…
दोनों चुनाव नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीतने के लिए बनायें रणनीति दैनिक बालोद…
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/गुंडरदेही।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम पर…
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/ गुंडरदेही। ब्लॉक के ग्राम सिकोसा में राम भक्त गुहा निषाद…
दैनिक बालोद न्यूज।आज ग्राम सिकोसा में ग्रामीण निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषाद…