दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।विकासखंड के ग्राम पंचायत तवेरा के धान खरीदी केंद्र पंजीयन क्रमांक 219 में किसानों के साथ धोखा हो रहा है। किसानों के प्रत्येक 40 किलो के कट्टा बोरे में 3 से 4 किलो जायदा तौला जा रहा है। जिससे पता चलते ही किसान अक्रोषित हो गए । गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही मौके पर गुंडरदेही नायब तहसीलदार सुश्री मनीमुक्ता पाटिल मामले की जांच में पहुंची। और मामले की सज्ञांता से जांच की जिसमे धान के कट्टे में गड़बड़ी की शिकायत सही पाया गया। जिसके बाद किसानों ने दूसरा इलेक्ट्रॉनिक कांटा मंगाकर तौला गया तो 40 किलो के कट्टे में 3 से 4 किलो जायदा निकाला गया।
धान खरीदी केंद्र में किसान इतना ज्यादा अक्रोशित थे की आपस में ही लड़ाई हो गए
मौके पर पुलिस बल भी पहुंची। तवेरा धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी मिलने के बाद गुंडरदेही नायब तहसीलदार सुश्री मनीमुक्ता पाटिल ने सामने रहकर धान के कट्टो को इलेक्ट्रानिक काटे के मदद से प्लास्टििक बोरी के वजन 150 और जूट के बोरे का 600 ग्राम के हिसाब से से 40 किलो का सही मात्रा में तौल किया गया। गड़बड़ी के बारे में प्रभारी प्रदीप ठाकुर से पूछा गया तो उन्होंने कुछ बोलने से मना कर दिया। और बाकी अधिकारी कर्मचारी जनपतिनिध मौके में नहीं पहुंचे। सभी मामले से दूर भागते रहे किसानों का कहना है की अभी गड़बड़ी का पता चला तो फिर से इलेक्ट्रानिक काटा के माध्यम से तौल किया जा रहा है लेकिन जो किसानों का धान पहले से जायदा तौल करके उठ चुका है जिसके छला गया है उसका क्या होगा।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…