A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

बालोद जिले के अंदर विभिन्न गांवों में रेकी कर सुने मकानों में नजर रखकर रात में चोरी करने वाले 06 चोर गिरोह को पुलिस ने लिए हिरासत में

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

 दैनिक बालोद न्यूज।थाना अर्जुन्दा के ग्राम टिकरी, ग्राम कांदुल, ग्राम देवगहन, ग्राम डुण्डेरा के सूने मकान का ताला तोड़ कर नगदी रकम ,सोना चांदी के जेवरात,टीवी, बर्तन चोरी करने वाले अंर्तजिला चोर गिरोह के 06 आरोपी गिरफ्तार किया । ट्रक ,407 में धान लोडिंग करके अर्जुन्दा क्षेत्र आता था और गाडी सड़क पर खड़ी कर सूने मकान की रेकी कर वापस आकर अपने साथी के साथ देते थे चोरी की घटना को अंजाम। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हुई अज्ञात आरोपियो की िनाख्ती।

आरोपियो के द्वारा जिला बालोद के अलावा जिला दुर्ग, जिला राजनांदगांव, जिला बेमेतरा में कई चोरिया करना कबूल किया गया है। आरोपियों के कब्जे से सोना, चांदी के जेवरात, 06 नग चांदी का सिक्का, चैन ,03 नग मोटर सायकल, कलर टी.वी 32 इंच, कढाई, सिलाई मान कुल मारूका लगभग 05 लाख बरामद किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि – थाना अर्जुन्दा क्षेत्र के ग्राम देवगहन में दिनांक 07/08.06.2021 , ग्राम कांदुल में दिनांक 02/03.07.2021, ग्राम टिकरी में दिनांक 05/08.07.2021 एवं ग्राम डूण्डेरा में दिनांक 05/08.07.2021 के कुल 04 सूने मकानों में अज्ञात चोर द्वारा प्रवे कर प्रार्थियों के घर से नगदी रकम सहित सोने ,चांदी के जेवरात, टीवी ,बर्तन इत्यादि चोरी कर ले गये थे।

प्रार्थी 01.टेकराम राम निषाद ग्राम देवगहन, 02.गैंद लाल साहू ग्राम कांदुल, 03.भूषण लाल साहू ग्राम टिकरी 04.गंगाराम ठाकुर ग्राम डुण्डेरा की रिपोर्ट पर थाना अर्जुन्दा में अपराध क्रमांक-70/2021, अपराध क्रमांक- 84/2021, अपराध क्रमांक -86/2021, अपराध क्रमांक -95/2021, धारा-457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक, श्री सदानंद कुमार के मार्गर्दान ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर. पोर्ते के निर्देन पर घटना स्थल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को अत्यावयक निर्देश दिया गया।

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री दिने कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री कुमार गौरव साहू थाना प्रभारी अर्जुन्दा के साथ सायबर सेल बालोद की एक विष टीम तैयार किया गया। टीम के द्वारा घटना स्थल ग्राम अर्जुन्दा, टिकरी, डुण्डेरा, कांदुल से आने जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज एवं घटना के दिन आने जाने वाले के संबध में आस-पास के ग्रामीणो से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर अपने मुखबीर तंत्र के आधार पर आरोपियों की सघन पता तला प्रांरभ की गई । टीम द्वारा सीसीटीवी /तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियो के संबध में पुख्ता जानकारी होने पर टीम को जिला दुर्ग रवाना किया गया।

प्रकरण के आरोपी हर्षित नागरे , तिलेवर वर्मा उर्फ छोटू , राजेवर यादव, रमे वर्मा को मिल पारा दुर्ग से और भुनेवर वर्मा को ग्राम परपोड़ा थाना-साजा जिला बेमेतरा , अजय पटेल को ग्राम दनिया थाना-बोरी जिला दुर्ग से गिरफ्तार कर आज दिनांक 27.07.2021 को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। आरोपियो के कब्जे से सोना, चांदी के जेवरात, 06 नग चांदी का सिक्का, चैन ,03 नग मोटर सायकल, कलर टी.वी 32 इंच, कढ़ाई, सिलाई मान कुल मारूका लगभग 05 लाख बरामद किया गया। तरीका वारदात- गिरोह के सदस्यों द्वारा ट्रक, 407 गाडी में ड्रायवर ,कडेक्टर बनकर ग्रामीण क्षेत्रो में जाते है और गांव के ही सूने मकानों की रेकी करते है। और काम से वापस लौट कर अपने साथियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से मोटरसायकल से रेकी किये गये जगहों पर शाम को लगभग 05ः00 बजे दिन के प्रका में पहुचकर ताले लगे बंद सूने मकानों को देखा करते उसके पश्चात रात्रि में 10ः00 बजे यह पुख्ता करते कि मकान मालिक घर से बाहर है, चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए उनके लिए पूर्णतः सुरक्षित है। अंततः अपने साथीगण के साथ रेकी किये सूने मकान पर रात्रि 12ः00 से 01ः00 बजे के आसपास सब्बल, राड या घर में ही पडे़ लोहे के छड़ आदि से ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। आरोपियों द्वारा जिला बालोद के 04 एवं जिला बेमेतरा के 01 , जिला दुर्ग 04 और जिला राजनांदगांव 02 कुल 11 प्रकरणों मे चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। संबधित थानों को सूचित किया गया है।

विवेचना जारी है। गिरफ्तार आरोपी- हर्षित नागरे उर्फ ऋषि पिता राजकुमार उम्र 19 वर्ष, निवासी पुराना गंज मंडी के पीछे मील पारा दुर्ग थाना-कोतवाली थाना जिला दुर्ग (छ0ग0) तिलेवर वर्मा उर्फ छोटू पिता गोवर्धन वर्मा उम्र 27 वर्ष, निवासी बम्बई मील के पीछे मील पारा दुर्ग थाना-कोतवाली थाना जिला दुर्ग (छ0ग0) अजय पटेल पिता कमलेष पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम दनिया थाना-बोरी जिला दुर्ग (छ0ग0) भुनेवर वर्मा पिता स्व.खेदराम वर्मा उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम परपोड़ा थाना-साजा जिला बेमेतरा (छ0ग0) रमे वर्मा पिता गोवर्धन वर्मा उम्र 32 वर्ष, निवासी बम्बई मील के पीछे मील पारा दुर्ग थाना-कोतवाली थाना जिला दुर्ग (छ0ग0) राजेवर यादव उर्फ छोटू पिता द्वारका यादव उम्र 24 वर्ष, निवासी डिपरा पारा दुर्ग थाना-कोतवाली थाना जिला दुर्ग (छ0ग0) उक्त चोरी के प्रकरण को सुलझाने व आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक श्री कुमार गौरव साहू थाना प्रभारी अर्जुन्दा, सउनि रमे सिन्हा, सउनि डी.एस साहू ,प्रधान आरक्षक विकास सिंह, प्रधान आरक्षक भुनेवर मरकाम, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक राहुल मनहरे एवं सायबर सेल से आरक्षक पूरन प्रसाद देवांगन, आरक्षक योगे पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

A.S.S. TECHNOLOGY
dainikbalodnews

Recent Posts

छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…

2 days ago

जंगल में प्रेमी युगल का कंकाल मिला, इलाके में फैली दहशत लगभग दो माह पुरानी है कंकाल

पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…

2 days ago

डोंगरगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई माइनिंग कंपनी Antofagasta ऐप के माध्यम के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…

4 days ago

प्राथमिक शाला खुर्सीपार में आज नेवता भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सरपंच वागिश बंजारे उपसरपंच, पंचगण व शिक्षकों ने बच्चों को खिलाया स्वादिष्ट भोजन

दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…

4 days ago

आज साल का पहला सूर्य ग्रहण, भारत में दिखेगा कि नहीं?? कितना बजे लगेगा सूर्य ग्रहण व कितना बजे हटेंगे ग्रहण?? पढ़ें

दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क।29 मार्च को शनिश्चरी अमावस्या को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के…

4 days ago

अतिक्रमण को लेकर दोनों राजनीतिक दलों की खामोशी समझ से परे, सडक़ चौड़ीकरण में मुख्य बाधा है अतिक्रमण

सडक़ घेरकर व्यापार करने वालों पर शासन प्रशासन क्यों है मेहरबान ? दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम…

5 days ago
A.S.S. TECHNOLOGY