दैनिक बालोद न्यूज। डोंगरगांव।26 जुलाई को कारगिल विजय के रूप में मनाया जाता है इसी दिन सन 1999 में पाकिस्तान को भारत परास्त करते हुए विजय हासिल किया था।कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई पर भारतीय जवानों की शौर्यता को नमन करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
घनश्याम कामडे एसडीओपी ने कहा कि
कारगिल युद्ध में देश के वीर सपूतों ने अपने अदम्य साहस और हौसलों से विपरीत परिस्थितियों में भी विजय हासिल कर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया था। देश के इन सपूतों के साहस ने 26 जुलाई 1999 को कारगिल में विजय दिलाई। यह पूरे देश के लिए गौरवशाली दिन हैं हम जो भी काम कर रहे उसे भी सच्ची श्रद्धा व निष्ठा के साथ करें वहां भी एक देश सेवा करने जैसा है।
कांशीराम मरकाम थाना प्रभारी डोंगरगांव ने कहा कि
कारगिल विजय एक ऐतहासिक मिसाल है, जिसकी यादें हमेशा जीवंत रहेंगी। देश के वीर जवानों ने जिस अदम्य साहस का परिचय दिया था, दुश्मनों को खदेड़ने के लिए और विजय पताका लहराने के लिए जिस शौर्य से युद्ध किया था, देश की युवा पीढ़ी के वह मील का पत्थर है।
रामकुमार गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि
विक्रम बत्रा के अदम्या साहस के बारे में बताया कैसे वीर जवान पहले स्वयं आगे बढ़कर पाकिस्तान के जवानों को मारते हुए अपने जीवन का परवाह न करते हुए कारगील युद्ध में लड़ते हुए वीरगति प्राप्त किया जिससे भूलाया नहीं जा सकता।
डां विरेन्द्र साहू बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कहा कि
आज भी हमारा देश नक्सलवाद और आतंकवाद का सामना कर रहा है। प्रतिदिन टकराव की स्थिति बनी रहती है, लेकिन सुरक्षा में तैनात जवान देश की सुरक्षा के लिए अपनी कुर्बानी देने में नहीं हिचकते। दरअसल, वे वीरता के पर्याय हैं और अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए हौसला के परिचायक हैं।
भोज साहू पर्यावरण ने कहा कि
प्रतिवर्ष कारगिल विजय दिवस का आयोजन हर साल 26 जुलाई को किया जाता है। ये वही दिन है, जब भारतीय सेना ने कारगिल में अपनी सभी चौकियों को वापस पा लिया था, जिनपर पाकिस्तान की सेना ने कब्जा किया था। जिसके बाद से हर साल लड़ाई में शहीद हुए जवानों को इस दिन याद किया जाता है हमारे जवानों को हौसला बढ़ाया जाता ताकि हम दुगुनी शक्ति के साथ हर संकट कठिनाइयों से लड़ सकें।
इस विजय दिवस के श्रृद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से हीरा लाल ढोमने, रोहित गुप्ता,नारायण साहू, गिरिजा शंकर उईके पार्षद, नवनीत आहीर घनश्याम साव पत्रकार,प्रेम गोस्वामी पत्रकार सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…
पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…
UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…
दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…