दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत मुख्यमंत्री आबादी पटटा का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है जिसके अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में आबादी भूमि पर भूमि स्वामी अधिकार प्रदान करने प्रमाण पत्र नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा निषाद के द्वारा वितरण किया गया । छ.ग. शासन द्वारा नगरीय क्षेत्रमें आबादी भूमि पर भूमि स्वामी अधिकार प्रदत्तर करने का प्रमाण पत्र मुख्य मंत्री आबादी पटटा छ.ग. भू राजस्वर संहिता 1956 की धारा कं अंतर्गत आबादी भूमि में कृषक / कृषि मजदूर , कृषि कारीगर / कोटवार होने के कारण नगर डोंगरगांव में सम्मिलित ग्राम मटिया, करियाटोला, सेवताटोला, बोधीटोला की भूमि पर संहित में निर्दिश्ट निबंधों एवं शर्तो के अधीन भूमि स्वारमी स्व,तव पर भू’राजस्व मुक्तक धारण करने की अनुमति दी गई है।
नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित संक्षप्ति कार्यक्रम में निकाय के अध्यक्ष हीरालाल निषाद, सीएमओ आरबी तिवारी, पार्षद दीपक देवांगन की उपस्थिति में
वार्ड नं. 13 मटिया के 14 हितग्राहियों को आबादी पटटे का वितरण किया गया इसी प्रकार वार्ड क्र 14 मटिया में 16 इस प्रकार 31 हितग्राहियों को आबादी पटटा वितरित किया गया। हीरा निषाद अध्यक्ष द्वारा इस अवसर पर मान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित, स्थानीय विधायक दलेश्वर साहू के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आशा व्यपक किया है कि जिस प्रकार राजीव गांधी आश्रय योजना , मुख्यीमंत्री आबादी पटटा प्रदाय किया जा रहा है इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र में अधिकांष लोग बरसों से वन भूमि पर आवास बनाकर निवासरत है उन्हें आज पर्यन्तक तक मालिकाना हक प्रदान नही किया गया है। अतएव वन भूमि पर काबिज लोगो को भी वन भूमि आवास पटटा वितरित किया जावेगा।
सीएमओ आरबी तिवारी ने जानकारी दी कि नगर पंचायत डोंगरगांव क्षेत्रांतर्गत कुल 192 राजीव गांधी आश्रय पटटा एवं 228 मुख्यमंत्री आबादी पटटा का वितरण किया जा रहा है हितग्राही नियत समय व स्थान में उपस्थित होकर अपना मुख्यमंत्री आबादी पटटा नगर पंचायत कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर प्रभारी टामनलाल पटेल के पास प्राप्त कर सकते है।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…
पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…
UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…
दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…