थाना अर्जुन्दा क्षेत्र के 16 वर्ष 11 माह उम्र की नाबालिग पिछले तीन महिने से थी गुम। बालोद पुलिस एक विशेष टीम के माध्यम से अपहृत बालिका को बरामद तथा आरोपी को
गिरफ्तार किया गया।
दैनिक बालोद न्यूज।थाना अर्जुन्दा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम के प्रार्थी थाना आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि उसकी नाबालिक नतनीन दिनाक 07.04.2021 के सुबह 08/30 बजे काम करने जा रही हूॅ कहकर घर से निकली थी जो शाम 06/00 बजे तक वापस नही आने पर प्रार्थी द्वारा नाबालिक का पता तलाश किया जो पता नही चला नाबालिक बालिका को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने कि रिपोर्ट पर थाना अर्जुन्दा में अपराध क्रमांक 48/2021 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पीड़िता के तालाश हेतु उनके निकटम सखी सहेलियों व रिस्तेदारो के संबध से जानकारी ली गई जो कोई पता नही चला।
मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर.पोर्ते के निर्देशन पर तथा उप पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में अपहृता के शिक्षा ग्रहण स्थान का पता कर दिनांक 30.06.2021 को उनि विरेन्द्र सिंह नुरेसिया तथा प्रआर. भुनेष्वर मरकाम के हमराह के विषेष टीम अपहृता के पूर्व में निवासरत स्थान ग्राम व थाना कान्हन, जिला नागपुर महाराष्ट्र के लिये टीम रवाना किया गया। वहां पहुचकर पता तलाश करने पर ज्ञात हुआ कि अपहृता के पूर्व निवासरत मोहल्ले के एक व्यक्ति पर संदेह व्यक्त किया गया जिसके संबध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई व उनके घर परिवार के सदस्यो का मोबाईल नम्बर ट्रेस कर पुछताछ करने से किसी प्रकार जानकारी प्राप्त नही हुआ। संदेही के आधार पर संभावित परिवारिक निवास स्थलों पर पता करते जिला अमरावती थाना राजपेठ क्षेत्र माया नगर मे संदेही के दोस्त व रिस्तेदारो को संपर्क कर अपहृत बालिका व संदेही आरोपी का पता तलास किया गया जिसका किसी प्रकार से पता नही चलने से परिवार के सभी सदस्यों से लगातार फोन द्वारा पुछताछ कर अपहृता से संपर्क करने का प्रयास किया गया, परन्तु अपहृता तथा संदेही का किसी प्रकार से पता न चलने पर टीम के द्वारा मुखबीर तैनात कर दिनांक 05.07.2021 को थाना अर्जुन्दा वापसी की गई।
मामले को संवेदनशीलता से लेते हुये नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन में मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर दिनांक 05.07.2021 को ही पुनः जबलपुर मध्यप्रदेश के लिये टीम भेजी गयी जो जबलपुर में संदेही के बहन के घर होने के अंदेशा पर वहां पहुचकर संभावित जगहो पर पता तलाश किया गया। पता तलाश के दौरान अपहृता व संदेही आरोपी विजय उर्फ राजेश कैथवास(श्रीवास) पिता जागेश्वर कैथवास, उम्र 27 वर्ष, साकिन वाधधरे वाड़ी तारसा रोड़ कान्हन तहसील पारषिवनी, थाना कान्हन जिला नागपुर (महा.) वहां मिले। जहां अपहृता को बरामद कर तथा संदेही आरोपी को पुलिस कब्जा लेकर थाना अर्जुन्दा लाया गया। महिला अधिकारी से पीड़िता का कथन कराया गया जो पीड़िता के कथन के आधार पर प्रकरण मे धारा 366,376(2)(ढ़) भादवि, 4,5(ठ),6 पास्को एक्ट जोड़ी गई है तथा प्रकरण के आरोपी राजेष कैथवास को दिनांक 06.07.21 के 15/00 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुन्दा निरीक्षक कुुमार गौरव साहू, उनि विरेन्द्र नुरेसिया, प्रआर. 1636 भुनेश्वर मरकाम,आर. 1948 बनवाली राम साहू, मआर. 211 महेश्वरी एंव अन्य थाना अर्जुन्दा स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
नाम आरोपी – विजय उर्फ राजेष कैथवास(श्रीवास) पिता जागेष्वर कैथवास, उम्र 27 वर्ष, साकिन वाधधरे वाड़ी तारसा रोड़ कान्हन तहसील पारषिवनी, थाना कान्हन जिला नागपुर (महा.)
दुर्ग से लोहारा आ रही थी बस 7 महिला 1 पुरूष समेत कुल आठ लोग…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने…
नगर का युवक फिर जा घुसा डिवाइडर में,गंभीर घायल रायपुर रिफर दैनिक बालोद न्यूज /घनश्याम…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के…
आरोपी अपने भतीजे के खिलौने को तोड़ने के कारण आक्रोशित होकर पीड़ित बालक पर किया…
दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसरा में एक नाबालिग लड़का के ऊपर धारदार…