प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में महापौर हेमा देशमुख ने समाज का ध्वज लहराकर एम्बुलेंस को किया रवाना
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगाँव।साहू समाज जिला राजनांदगाँव द्वारा समाज के लोगो के सहयोग से एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ किया गया, जिसे जिला साहू सदन स्थित मां कर्मा की मंदिर में पूजा अर्चना के बाद राजनांदगाँव महापौर हेमा देशमुख ने सामाजिक ध्वज लहराकर एम्बुलेंस को रवाना किया । इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने वर्तमान कोरोना काल में आमजनों के सुविधा हेतु प्रारंभ किए जा रहे एम्बुलेंस सेवा के लिए साहू समाज के सभी प्रमुखजनो को बधाई दी । जिला साहू संघ राजनांदगाँव के अध्यक्ष कमल किशोर साहू ने बताया कि समाज के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किए जाने की मंशा रही है,जिसके तहत कोरोना काल में समाज व आमजनों को एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह कार्य प्रारंभ किया गया है । आज से आमजनों के लिए आक्सीजन सिलेंडर युक्त एसी एम्बुलेंस सेवा 24 घंटा उपलब्ध रहेगा ।
इस अवसर पर पार्षद ॠषि शास्त्री, जिला साहू संघ महामंत्री अमरनाथ साहू, कोषाध्यक्ष विवेक साहू, उपाध्यक्ष डी डी साहू व श्रीमती नीरा साहू, संगठन सचिव हेमंत साहू, अंकेक्षक अंजोर सिंह साहू, उपकोषाध्यक्ष भुवाल साहू, नगर साहू संघ अध्यक्ष मदन साहू, तहसील साहू संघ डोंगरगांव के सचिव हेमंत साहू, मिडिया प्रकोष्ठ संयोजक संदीप साहू, अधिवक्ता प्रकोष्ठ संयोजक भागवत साहू, व सचिव नरेश गंजीर, कार्यालय प्रभारी जगेश्वर साहू भी मौजूद थे।
समाज के द्वारा हो रही है आक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था
जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू के मार्गदर्शन में जिला युवा प्रकोष्ठ राजनांदगाँव नगर में हर्ष मधु साहू के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगो को आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा रहें है, इसी तरह डोंगरगांव में महामंत्री व तहसील अध्यक्ष डोंगरगांव अमरनाथ साहू तथा युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डिकेश साहू के द्वारा आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कोरोना मरीजों को आपातकालीन स्थिति में दी जा रही है । तुमडीबोड मे परिक्षेत्रीय व तहसील साहू संघ सचिव हेमंत साहू, मंडल अध्यक्ष हेमसिंह साहू, नोहर साहू, संतोष साहू के अगुवाई में जरूरतमंद लोगो को आक्सीजन की व्यवस्था कराई जा रही है,जिन्हें स्थानीय सत्संग सेवा समिति व अन्य ग्राम प्रमुखों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
सामाजिक सार्वजनिक भोज, पर समाज ने लगाया प्रतिबंध
जिला साहू संघ राजनांदगाँव द्वारा वर्तमान परिस्थितयों को देखते हुए शासन प्रशासन के गाईडलाईन अनुसार विवाह तथा अंत्येष्टि, दशगात्र जैसे कार्यक्रम को संपन्न कराने , तथा छट्ठी, जन्मोत्सव जैसे कार्यक्रम को नहीं करने का निर्देश जारी किया गया है, जिला साहू संघ द्वारा शादी या मृत्यु या अन्य आवश्यक सामाजिक सामूहिक भोज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है , जिसका परिपालन करने तहसील, परिक्षेत्र व ग्राम ईकाई को जिम्मेदारी दी गई है ।
अफवाह, अंधविश्वास से दूर रह कर टीकाकरण कराने की अपील
जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू व महामंत्री अमरनाथ साहू ने सामाजिकजनो से अपील किया है कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराना जरूरी, किसी भी तरह के अफवाह व तरह तरह के फैल रहे अंधविश्वासों से दूर रहने को कहा है। शासन प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने आप को सुरक्षित रहने व परिवार व समाज को सुरक्षित रखने में आगे आने की अपील की है ।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…