आवागमन हुआ सुगम
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।नगर पंचायत डोंगरगांव द्वारा लाकडाउन नियमों के उल्लंघन करने वालो पर कार्यवाही करते हुए चंडी मंदिर के बाजू में किए गए अतिक्रमण को हटा दिया गया, साथ ही आस पास के क्षेत्र में अस्थाई पसरा लगाकर व्यवसाय करने वाले अतिक्रमणकर्ताओं को हटाकर आवागमन हेतु मार्ग को सुगम बनाया गया।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के आदेशानुसार
लाकडाउन की अवधि 15 मई तक बढा दी गई है इस दौरान सब्जी एवं फल व्यवसायियों को चलित हाथ ठेला के माध्यम से घूम घूम कर व्यवसाय किये जाने हेतु दोपहर 3 बजे तक समय मुहैया कराया गया है साथ ही किराना व अनाज व्यवसायियों को होम डिलवरी के माध्यम से सामग्री विक्रय की सुविधा दी गई है। श्री हितेश पिस्दा, अनुविभागीय अधिकारी (रा.), श्री घनश्याम कामड़े अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), श्री कांशी मरकाम टी.आई. डोंगरगांव सहित नगरपंचायत के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा कल नगर भ्रमण के दौरान हिदायत दी गई थी कि लाकडाउन के नियमों का पालन करते हुए व्यवसाय करे व आम जनता को सुविधा मुहैया करावे, साथ ही अधिक मूल्य पर सामग्री विक्रय किये जाने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई थी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी व कर्मचारियों ने
लाक डाउन के नियमों का पालन कराये जाने हेतु नगर भ्रमण करने पर पाया गया कि कुछ व्यवसायी अनावश्यक भीड लगाकर सामान बेच रहे थे इसी प्रकार सब्जी वाले भी पसरा के माध्यम से सब्जी विक्रय कर रहे थे निकाय के टीम द्वारा ऐसे फल व सब्जी विक्रेताओं को चेतावनी देकर हटाया गया साथ ही चप्पल दूकानवालों को भी दूकान बंद कराया गया। आज निरीक्षण के दौरान पाया गया कि चंडी मंदिर के बाजू में श्री दीपचंद जांगड़े द्वारा दुकान खोलकर व्यवसाय किया जा रहा था बार-बार मना करने के बाद भी आदेश का उल्लंघन किया जा रहा था साथ ही दुकान के बाद बहुत बड़े एरिया में टीन शेड लगाकर अतिक्रमण किया गया था जिसके नीचे प्रायः 08-10 लोग भीड लगाकर अनावश्यक रूप से बैठे रहते थे, निर्देशों का बार-बार उल्लंघन करने पर सीएमओ आरबी तिवारी के निर्देशन में तोडू दस्ता द्वारा अवैध रूप से बनाये गये टीन शेड अतिक्रमण को हटा दिया गया है, साथ ही रोड किनारे में अस्थाई अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले 04 पसरा वालो को भी उक्त स्थल से हटाया गया जिससे चंड़ी मंदिर के आस पास क्षेत्र में आवागमन सुगम हो गया है।
श्री तिवारी ने रोड किनारे अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों को चेतावनी दी है कि
आवागमन में व्यवधान उत्पन्न न करें, लाकडाउन नियमों के पालन करें अन्यथा निकाय द्वारा सक्त कार्यवाही की जावेगी। आज के कार्यवाही में सीएमओ के अलावा उप अभियंता प्रमेश धु्रव, आर.बी. टेम्बुरकर, विवेक भारद्वाज, ताराचंद रामटेके, उमाशंकर पाल, गिरीश साहू, जैनूराम नायक, दीपक मेश्राम, पन्नालाल यादव, हर्ष उने, नरेन्द्र, भूपेन्द्र मानिकपुरी, परमानंद तांडेकर, वैभव जांगड़े, यंगेश्वरी, मुकुन्द पटेल, मकसूदन चक्रधारी, लेखराम पटेल, खेमन यदु, सेवकदास, हौसला प्रसाद तिवारी, संतोष सिंह ठाकुर, केजन लाल साहू, गिरवर, कानेश्वर रगड़े, विशाल, सुभम, राहुल, राजू यादव सहित पुलिस अमला उपस्थित थे।
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम पर…
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/ गुंडरदेही। ब्लॉक के ग्राम सिकोसा में राम भक्त गुहा निषाद…
दैनिक बालोद न्यूज।आज ग्राम सिकोसा में ग्रामीण निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषाद…
कि जा चुकी है लिखित शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं शासकीय जमीन का लिखा…
नगर पंचायत हाईप्रोफाइल अध्यक्ष चुनावः ग्रेजुएट प्रत्याशियों पर खेला दांव दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। राजनीतिक…
आरोपी मृतिका पर रखता था बुरी नजर,पुलिस द्वारा लगातार गांव में कैंप लगाकर किया गया…