दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के ब्लाक इकाई द्वारा एक दिन के अधिकारी कर्मचारी का एक दिवस का वेतन कटौती का आदेश जारी किया गया जो कि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जायेगा।
इस आदेश का विरोध करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव के पी साहू का कहना है
कि लगातार पिछले एक वर्ष से कोरोना काल में बिना अवकाश लिए हम सभी स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी लगातार अपने सेवाएं दे रहे हैं हमें किसी प्रकार से शासन के द्वारा जोखिम भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है ऊपर से अप्रैल माह के वेतन में एक दिवस का वेतन कटौती करने का आदेश निकालकर हम कर्मचारियों का मनोबल गिरा जा रहा है जो कि न्यायसंगत नजर नहीं आ रहा है हमारे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी बिना कोई अवकाश लिए निरंतर काम पर डटे हुए जिसके लिए सरकार को एक माह का अतिरिक्त वेतन देना चाहिए ।
भोज कुमार साहू ब्लाक अध्यक्ष डोंगरगांव ने बताया कि
प्रदेश सरकार के द्वारा इस तरह आदेश निकाल कर अधिकारी कर्मचारी का एक दिवस का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वैच्छिक जमा करने का आदेश निकाला गया है जिससे अधिकारी कर्मचारी का मनोबल गिरेगा साथ ही जिस भाव से कार्य कर रहे हैं उसमें भी गिरावट आयेगा अधिकारी कर्मचारियों को अतिरिक्त कार्य करने के लिए अधिक वेतन देकर सम्मानित करने के बजाय उनके वेतन काटने का आदेश एक प्रकार से सजा देने जैसा प्रतित हो रहा है आज ब्लाक मुख्यालय में एक दिन के स्वैच्छिक वेतन कटौती के विरोध में डां रागिनी चंद्रे खंड चिकित्सा अधिकारी डोंगरगांव को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से बी देवांगन उपाध्यक्ष, विशाल खत्री सचिव, टी प्रवीन,भूनेश्वरी साहू, विमल कुमार जैन सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित थे।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…