दैनिक बालोद न्यूज/बीजापुऱ। छत्तीसगढ़ में बीते शनिवार को माओवादियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था, जिसकी आग अब भी नहीं बूझ पाई है। राहत सिर्फ इतनी ही है कि माओवादियों ने वारदात के बाद कोबरा बटालियन के जिस जवान को अगवा कर लिया था, उसे गुरुवार शाम को रिहा कर दिया है, वह भी बगैर किसी नुकसान पहुंचाए।
इसी बीच बड़ी खबर बीजापुर से ही निकलकर सामने आ रही है कि नक्सलियों ने मितानिन मास्टर ट्रेनर सहित तीन महिलाओं का अपहरण कर लिया है। गुरुवार देर रात गंगालूर और कमकानार गांव से नक्सलियों ने तीनों का अपहरण किया है। ऐसी खबर है कि नक्सलियों ने तीनों का हाथ बांधकर साथ ले गए हैं। एसपी बीजापुर कमलोचन कश्यप ने जानकारी दी है।
उधर नक्सली कब्जे से रिहा राकेश्वर सिंह मनहास को रायपुर लाया जाएगा। सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए जवान को रायपुर लाया जाएगा। रायपुर लाने के बाद जवान से अफसर पूछताछ करेंगे। बता दें गुरुवार को नक्सलियों ने जवान राकेश्वर सिंह को रिहा किया था।
मितानिन सहित तीन महिलाओं का अपहरण किए जाने के पीछे माओवादियों का नापाक इरादा क्या है, फिलहाल समझ नहीं आ रहा है, लेकिन उनके अपहरण की खबर के बाद से पूरा इलाके में एक दहशत देखी जा रही है। इससे पहले दोपहर में माओवादियों ने विकास कार्यों में लगे पोकलेन और दूसरे मशीनों को आग के हवाले कर दिया था, जिससे काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।
एक तरफ जवान की रिहाई को लेकर जहां थोड़ी खुशी मिली थी, तो मितानिन महिलाओं के अपहरण ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…
पुलिस मामले को लेकर पता साजी में जुटे दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तुमड़ीकसा जंगल में एक…
UK की फर्जी माइनिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी,…
दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोड़ेला के आश्रित ग्राम खुर्सीपार…
दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क।29 मार्च को शनिश्चरी अमावस्या को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के…