A.S.S. TECHNOLOGY
Recent

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन करेगा 12 मार्च को विधानसभा घेराव..शंकर साहू जिलाध्यक्ष

A.S.S. TECHNOLOGY
A.S.S. TECHNOLOGY

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष-शंकर साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश में कार्यरत 1,09,000 सहायक शिक्षक एल.बी. संवर्ग जो कि वेतन विसंगति से पीड़ित हैं,तथा विगत 23 वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत हैं जिन्हें न तो पदोन्नति और उच्चतर वेतनमान का लाभ या अवसर प्राप्त नहीं हुआ है, वे सभी छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के नेतृत्व में आगामी 12 मार्च को छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का घेराव करेंगे। पूर्व में 21 फरवरी को प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्र के विधायकों को या उनके प्रतिनिधियों को उक्त संबंध में मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सह मांगपत्र दिया गया था और निवेदन किया गया था कि हमारी “वेतन विसंगति दूर करने” के मांगों पर सरकार एक सप्ताह के भीतर निराकरण करने के लिए कोई ठोस पहल नहीं करेगी,तो हम सभी सहायक शिक्षक एल.बी. संवर्ग आगामी समय में विधानसभा का घेराव करेंगे।

प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों से चर्चा उपरांत छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष-मनीष मिश्रा ने उक्त विधानसभा घेराव की तिथि की घोषणा की। फेडरेशन के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष-शंकर साहू व जिला सचिव-रामलाल साहू ने बताया कि प्रदेश में कार्यरत व्याख्याता एल.बी. और शिक्षक एल.बी. के वेतन में बहुत कम अंतर है जबकि शिक्षक एल.बी. और सहायक शिक्षक एल.बी. के वेतन में भारी अंतर या विसंगति है।

राजनांदगांव जिला फेडरेशन से 21 मार्च के विधानसभा घेराव को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष-मनीष मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता-विकास मानिकपुरी, प्रदेश महासचिव-प्रेमलता शर्मा,प्रदेश महामंत्री-राजकुमार यादव,प्रदेश सहसचिव सचिव-राजू यादव,जिला संरक्षक-अजय ठाकुर, जिला अध्यक्ष- शंकर साहू,जिला सचिव-रामलाल साहू, जिला संयोजक-भक्ता राम मंडावी, दोदेश्वर चंदेल, राजेंद्र मेश्राम, मितेंद्र बघेल, कुशल हदगिया, जिला संयोजक महिला प्रकोष्ठ मंजू देवांगन माला गौतम सरिता खान नेहा खंडेलवाल,जिला सचिव-अंजुषा वैष्णव,जिला अनुशासन समिति-ज्ञानचंद साहू,रजउ राम पोया,आलोक मसीह,जिले के सभी 09 ब्लॉक अध्यक्ष गण-रोशन साहू, कौशल श्रीवास्तव, नंदकिशोर सिमकर, हीरालाल मौर्य,ओम प्रकाश साहू, पारख प्रकाश साहू, कीरत कुमार गणवीर, देव कुमार यादव, सुनील शर्मा, यशवंत कुमार देशमुख ,जिला उपाध्यक्ष-मोमन साहू,मनोज मेश्राम, भीखेन्द्र जंघेल, रमेश साहू, द्वारिका प्रसाद साहू,कीर्तन मण्डावी, अंजु साहू,ममता बघेल,अनुपमा सोनी, तरुणा वैष्णव,जिला प्रवक्ता-मिलन साहू,तुलेश्वर सेन,जिला मीडिया प्रभारी-रंजीत ध्रुवे,धर्मेंद्र सिन्हा, अमित बाम्बेश्वर,जिला ट्राइबल विभाग व शिक्षा विभाग प्रभारी-राधेश्याम नेताम,ललित प्रताप सिंग,जिला महासचिव-शिवशंकर कोर्राम,अमृत दास साहू, असरानी देशमुख,सुषमा चौरे,श्वेता श्रीवास्तव,राजेन्द्र साहू,नीलम चतुर्वेदी,मोहन कोमरे,देशन पटेल,भजन साहू,जिला महामंत्री-राजकुमार ठाकुर,उत्तम ठाकुर,रामेश्वर साहू,राजकुमार सरजारे,लाला राम मेरावी,सुनीता सहारे,गायत्री ठाकुर,चित्रा सोनवानी सहित जिला पदाधिकारी गण-शिवचरण वर्मा,महेश वर्मा,गान्धी राम साहू,विनोद यदु,विनोद भावे,विद्या श्रीरंगे,सपना भारद्वाज,सुशील मिश्रा,संतोषी सलामे,जंत्री ठाकुर,दिनेश उसेंडी,जगदेव उर्वशा,केशव भुआर्य,भरत भोपले,श्रवण डहरे,सुशील सांडिल्य, मक्खन साहू,राजेश्वर साहू,गुलाब देवांगन,दुर्गेश मालेकर,बंदिश नेमपाण्डे सहित बड़ी संख्या में जिला,ब्लॉक व संकुल पदाधिकारी गण सक्रिय हैं।

A.S.S. TECHNOLOGY
dainikbalodnews

Recent Posts

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिला में पुलिस हिरासत में प्रशांत साहू के मौत होने के बाद कवर्धा एडिशनल एसपी सस्पेंड कर दिया है

गांववालों ने प्रशिक्षु आईपीएस द्वारा बंदी के साथ मारपीट की शिकायत की थी दैनिक बालोद…

24 hours ago

खस्ताहाल डोंगरगांव रोड पर जानलेवा गड्ढा, बड़े हादसे का इंतजार?लोनिवि का निकम्मापन आ रहा सामने पत्रकार दंपति हादसे का शिकार हुए

पीडब्ल्यूडी गहरी नींद में मरम्मत कार्य भी नहीं करा पा रहे है दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम…

7 days ago

मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना से योगेश साहू का हुआ नि:शुल्क किडनी ट्रांसप्लांट

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के तहत राजनांदगांव के ममता नगर निवासी योगेश…

2 weeks ago

नवविवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर की थी आत्महत्या, पति और ससुर गिरफ्तार

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। डोंगरगांव थाना क्षेत्र में दहेज के लिए प्रताड़ित करने के कारण एक…

2 weeks ago

थाना सनौद पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार इलेक्ट्रानिक पैड चोरी का मामला

आरोपियों के कब्जे से चोरी गये मशरूका कीमती 90,000 रूपये को जप्त कर भेजी गई…

2 weeks ago
A.S.S. TECHNOLOGY