दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।क्षेत्र के ग्राम झीकाखार, अमलीडीह के पास स्थित धनलक्ष्मी पेपर मिल में पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर शासकीय पुस्तक को जप्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों की सूचना मिलने पर डोंगरगांव पुलिस के द्वारा पेपर मिल में छापा मारा तो कबाड़ रखने के स्थान पर राज्य शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ रायपुर की पुस्तकें तथा कॉपियां भी बरामद की गई है।जब्त किये गये पुस्तकों में कुल 228 पुस्तकें तथा 73 नग सामान्य कोरा डायरी है, पुस्तक में पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक की किताबें जप्त किया गया है। जिसमें योग शिक्षा भाग 1 कक्षा 1 से 5 तक की कुल 28 नग, कक्षा 1 कि हिन्दी छत्तीसगढ़ी दुर्ग बस्तर संभाग की 35 नग, सामाजिक विज्ञान, भूगोल के कुल 24 नग, योग शिक्षा भाग 2 कक्षा 6 एवं 8 की 4 नग, कक्षा 7 के गणित की 25 नग, पर्यावरण कक्षा 5 के 25 नग, सुरभी कक्षा 6 के 14 नग, गणित कक्षा 2 के 5 नग, गणित कक्षा 3 के 10 नग, विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी कक्षा – 6 के 3 नग, इंगलिशरीडर कक्षा 6 के 7 नग, गणित कक्षा 1 के 3 नग, हिन्दी कक्षा 2 के 3 नग, अवसर कक्षा 2 के 6 नग पुस्तकें धारा 102 के तहत जप्त किया गया है। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार जप्त किये गये पुस्तकों में सत्र 2016 -17 एवं कई पुस्तकें सत्र 2020-21 की है, मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस जांच कर रही है कि शैक्षणिक पुस्तकें कहां से आई और कौन लाया यह मामला जांच के बाद साफ हो पायेगा।
दैनिक बालोद न्यूज /चंदन पटेल/ गुंडरदेही। ब्लॉक के ग्राम सिकोसा में राम भक्त गुहा निषाद…
दैनिक बालोद न्यूज।आज ग्राम सिकोसा में ग्रामीण निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि गुहा निषाद…
कि जा चुकी है लिखित शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं शासकीय जमीन का लिखा…
नगर पंचायत हाईप्रोफाइल अध्यक्ष चुनावः ग्रेजुएट प्रत्याशियों पर खेला दांव दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। राजनीतिक…
आरोपी मृतिका पर रखता था बुरी नजर,पुलिस द्वारा लगातार गांव में कैंप लगाकर किया गया…
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव ।नगर के कान्हापुरी के साहू समाज के सामाजिक भवन में हुए अनोखी…