Dainikbalodnews/रायपुर।नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए आज 22 फरवरी से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ होने की बात कही। सदन में विपक्ष मुखरता से जनहित का मुद्दा उठायेगा। मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते सदन में हत्या,लूट,डकैती, अपहरण, लचर कानून व्यवस्था, किसानों की धान खरीदी, प्रधानमंत्री आवास योजना के किश्तों की राशि जारी नहीं होने और 15वें वित्त की राशि जारी नहीं होने जैसे मुद्दे जोरशोर से उठाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. रोज चोरी, हत्या, लूट,डकैती और अपहरण जैसे खबरें सुर्खियों में है। पुलिस का खौफ पूरी तरह खत्म हो चुका है, इससे अपराधियों के हौसलें बुलंद है. इसी तरह अनाचार की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है।
धरम लाल कौशिक, नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ में आज बेटियां सुरक्षित नहीं है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश में धान खरीदी बंद हो चुकी है, मगर सोसाइटियों में धान रखा है,इसी तरह कैपिंग की कोई व्यवस्था नहीं है,जिससे किसानों का धान खराब हो रहा है।पिछले साल खरीदे गए धान के चौथे किश्त की राशि किसानों को अब तक नहीं मिली है. सदन में चर्चा के जरिए चौथे किश्त की राशि के भुगतान और तारीख की जानकारी ली जाएगी।इसी तरह पिछले साल का 1200 करोड़ रुपए धान सड़ गया है, मगर आज तक सुनिश्चित नहीं हुआ कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों पर सत्र के दौरान अलग-अलग चर्चा कर सरकार से जवाब मांगा जाएगा. नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त अब तक जारी नहीं हुई है।योजना के नाम पर ठगी का गिरोह काम कर रहा है।15वें वित्त की राशि भी जारी नहीं किए है,ऐसे तमाम छत्तीसगढ़ की जनता से जुड़े हितों को बजट सत्र के दौरान उठाकर सवाल से जवाब मांगने विपक्ष के सदस्य पूरी तरह तैयार है।
आज से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है, और इस सत्र में भारतीय जनता पार्टी विपक्ष पूरी तैयारी में है। प्रदेश में वह सारी महत्वपूर्ण घटना है जो हुई है उन्हें विधान सभा सत्र में उठाएंगे। ऐसा लगता है कि प्रदेश में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। कानून व्यवस्था की बिगड़ी हुई स्थिति लचर स्थिति साथ ही अनाचार की घटनाओं में हो रहा इजाफा, आज छत्तीसगढ़ में बेटियां सुरक्षित नहीं है इसी प्रकार से किसानों को उनके चौथे किस्त के भुगतान अब तक नहीं हो पाई है किसान के मुद्दे को लेकर भी सदन में विपक्ष दमदार इसे अपनी बात रखेगी।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…