दैनिक बालोद न्यूज/कोंडागांव।जिले के केशकाल थाना क्षेत्र में डॉक्टर और शिक्षक ने युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ना केवल उसे ब्लैकमेल किया, बल्कि 50 हजार रुपए ऐंठने के बाद युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद केशकाल पुलिस ने मामले में संलिप्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार केशकाल थाना क्षेत्र के बोरगांव के निवासी झोलाछाप डॉक्टर दीपंकर विश्वास (31 वर्ष) और शिक्षक लेंकट विजय किशोर (40 वर्ष) ने कुछ दिन पहले एक युवती का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था। जिसके बाद पीड़िता को वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करते हुए फिरौती की मांग कर रहे थे। पीड़िता ने डर के कारण अपने एक दोस्त की मदद से आरोपियों को 50 हजार रुपए भी दे दिए थे।
इसके बाद भी आरोपी बाज नहीं आए। रविवार की देर शाम पीड़िता अपने एक दोस्त के साथ रूम में रुकी हुई थी, जिसे देखकर उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपी दीपांकर विश्वास ने अपने मित्र लेंकट विजय किशोर को कॉल कर बुला लिया। युवती को कमरे में अकेले देख नाजायज फायदा उठाते हुए दोनों ने डरा-धमका कर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। बदहवास पीड़िता के दोस्त ने तत्काल केशकाल थाने पहुंचकर मामले की सूचना दी।
केशकाल एसडीओपी अमित पटेल ने बताया कि बीती रात पीड़िता ने केशकाल थाने में आकर दो युवकों के खिलाफ ब्लैकमेल करने और दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर तत्काल एफआईए दर्ज करते हुए दोनों आरोपी डॉक्टर और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में धारा 342, 376 व 384 भा.द.वि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…