दैनिक बालोद न्यूज/कोरबा।जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सुदूर वनांचल लेमरू थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है. वारदात लेमरू के देवपहरी गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार, धरमु पहाड़ी (45 वर्षीय) अपने पूरे परिवार के साथ संतुराम के यहां काम करता था. अचानक संतुरामने काम नहीं होने का हवाला देकर जाने के लिए कह दिया. इसके बाद धरम अपनी तीन बेटी और पत्नी के साथ अपने गांव जाने वापस निकल गए. इसी बीच संतुराम अपने कुछ साथियों के साथ बाइक में सवार होकर इनके पास पहुंचा. परिवार को घर छोड़ने की बात कहकर मृतक की पत्नी और एक छोटी बेटी को बाइक में बैठाकर ले गया।
वापस आकर संतुराम फिर धरमु और उसकी दो बेटी (एक 16 वर्ष, दूसरी 4 वर्ष) को डरा धमका कर जंगल की ओर ले गया, धर्म और उसकी छोटी बेटी को पत्थर से कुचलकर मार डाला और 16 वर्षीय नाबालिग को जिंदा दफन कर दिया. नाबालिग से दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है.
मामले की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर घटना स्थल पर रवाना हो गए है. वहीं लेमरू पुलिस ने मुख्य आरोपी संतुराम को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी को जिंदा दफन कर दिया संतुराम की निशानदेही पर पुलिस ने लड़की को निकाला. इस दौरान उसकी सांस चल रही थी. हालांकि जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही लड़की ने दमतोड़ दिया.
पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों से धरम की दुश्मनी थी. हत्या के संदेह में उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि इस मामले में 6 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है कि आखिर हत्या का कारण क्या है।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…