जिला साहू संघ के बैठक में लिया गया निर्णय
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगाँव। जिला साहू संघ राजनांदगाँव की बैठक गत दिवस साहू सदन जिला चिकित्सालय के सामने राजनांदगाँव में जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू के अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें आगामी 7 अप्रैल 2021 को पाप मोचनी एकादशी के दिन भक्त माता कर्मा की जिला स्तरीय जयंती पर वृहद आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। राजनांदगाँव जिला साहू सदन के प्रांगण में आयोजित होने वाले इस आयोजन में जिले के सभी तहसील, परिक्षेत्र व ग्राम पदाधिकारियों व सामाजिकजन शामिल होंगे। विदित हो कि कोरोना के कारण गत वर्ष कर्मा जयंती के आयोजनों को रद्द करना पडा था ।
बैठक में वार्षिक संबद्धता शुल्क प्रति परिवार प्रतिवर्ष लेने का निर्णय लिया गया, इसके अलावा राजस्व तहसील अनुसार तहसील साहू संघ/परिक्षेत्र का परिसीमन व पुनर्गठन, जिला साहू सदन में स्कूल का संचालन, सभी प्रकोष्ठ का विस्तार ग्राम स्तर तक करने अभियान में युवा प्रकोष्ठ के सदस्यता अभियान में सामाजिक पदाधिकारियों का सहयोग करने, धर्मांतरण रोकने, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक कार्य किए जाने, शासन से भू भाटक की राशि जमा करने प्राप्त नोटिस पर कार्यवाही, सामाजिक नियमावली पुस्तिका का प्रकाशन, व्यवसायिक परिसर के खाली 2 दुकान को किराये पर देने, जैसे अनेक निर्णय लिया गया है।
बैठक की शुभारंभ मां कर्मा की पूजा आरती के साथ हुई
तत्पश्चात नवनियुक्त महामंत्री अमरनाथ साहू ने बैठक के विषय , चर्चा हेतु सदन में रखे तथा सबके सुझाव व चर्चा उपरांत सर्वानुमति से निर्णय लिया गया । जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू ने बैठक को संबोधित करते हुए आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी जिसमें समाज के सभी वर्गो सहभागिता की आवश्यकता बताया ।
बैठक में जिला कोषाध्यक्ष विवेक साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती नीरा साहू, शैलेन्द्र साहू, श्रीमती अंजूपूरन साहू, कुलेश्वर साहू, मानिक साहू, संगठन सचिव हेमंत साहू, सहसचिव धरम साहू, उपकोषाध्यक्ष भुवाल साहू, अंकेक्षक अंजोर सिंह साहू, सलाहकार राजकुमार साहू, कार्यकारिणी सदस्य महेश साहू, रामावतार साहू, बी आर साहू, गोपाल साहू, तहसील अध्यक्षगण घम्मन साहू खैरागढ़, भागवत साहू राजनांदगाँव, हंसराज साहू डोंगरगढ, ढरामबिलास साहू छुईखदान, मदन साहू नगर राजनांदगाँव, प्रकोष्ठ के संयोजकगण मदन साहू न्याय प्रकोष्ठ, भागवत साहू अधिवक्ता प्रकोष्ठ, मदन साहू राजनीति प्रकोष्ठ, डिकेश साहू युवा प्रकोष्ठ, लविन्द्र साव संगठन सचिव अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ, तहसील सचिव हेमंत साहू डोंगरगांव, डा बिशेशर साहू खैरागढ़, देवीदीन साहू छुईखदान, दिलीप साहू राजनांदगाँव, शिव साहू, शत्रुहन साहू, लीलाराम साहू, भीखू हिरवानी, सुदामा राम साहू, राजू साहू, पुरषोत्तम साहू, तुषार साहू, विजय साहू, मुकेश साहू, संदीप साहू आदि प्रमुख पदाधिकारी व सामाजिकजन शामिल थे ।
आरोपी द्वारा स्कुटी क० सीजी 24 एस. 0483 से शराब परिवहन करते पकड़ाया दैनिक बालोद…
पिछले 6 अप्रैल से लापता था परिवार वालों ने गुण्डरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुण्डरदेही। गुंडरदेही के खेरूद घाट में रेत में दफन मिला एक अज्ञात…
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम खप्परवाड़ा के पास गुरुवार दोपहर 1 बजे…
समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के बीच मुलाकात करने पहुँचे राज्यपाल के सहजता एवं…
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के समाज कार्य विभाग से छोटे लाल…