जनपद सदस्य संजय बैस हाथी प्रभावित क्षेत्र का जायजा ले किसानों से किया चर्चा

दैनिक बालोद न्यूज़/जिले में हाथियों की मौजूदगी किसानों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है ऐसे में आज प्रातः सुबह क्षेत्र के जनपद सदस्य संजय बैस अपने साथियों के साथ जनपद क्षेत्र के हाथी प्रभावित इलाके में पहुँच प्रभावित फसलों का जायजा लेने खेतों में पहुंच किसानों से चर्चा किया जहां किसानों ने खेतो में लगे अरहर, गेहूं और टमाटर के फसलों को हांथियो द्वारा जमकर नुकसान पहुचाने की बात कही किसान गोविंद चुरेन्द्र मधु मसिया गिरवर शिवना के अलावा 10 किसानों का नुकसान होने की बात की जिसपर किसानो की समस्या देखते हुए तुरन्त वन परिक्षेत्र अधिकारी को निर्देश देते हुए किसानों के नुकसान का प्राकलन तैयार कर शाशन स्तर पर भेज उचित मुवावजा के लिये निर्देश किए ।

बीते वर्ष 2020 में 15 नवंबर से हाथियों की एक दल बालोद जिले के गुरुर वन परिक्षेत्र में प्रवेश कर बड़भूम होते हुए डौण्डी वन परिक्षेत्र के ग्राम खुर्सीटिकुर, लिमऊडीही, पुसावड़, जबकसा में जमकर उत्पात मचा एक 17 वर्षीय युवक पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद दल्ली राजहरा वन परीक्षेत्र के दल्ली राजहरा माइंस व ग्राम पंचायत चिखली से पहाड़ी के पीछे जंगल के पास बने केला के फॉर्म हाउस में 3 दिन उत्पात मचा दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र के ही ग्राम हाथीघोर्रा बमनी के आसपास पिछले 1 सप्ताह से डेरा जमा हुए है जहां किसानों के खेतों में लगे अरहर गेहूं और टमाटर के फसलों को नुकसान पहुंचा रहे तो वहीं ग्रामीण भी डर के साए में रात गुजारने को मजबूर हैं ।

संजय बैस के साथ निरक्षण दल में अवध पिस्दा, मोहन ठाकुर डॉ नसीम खान, देवराज जैन गांधी सिन्हा, हेमन्त भुआर्य, राधे बोगा उपस्तिथ रहें।