बालोद जिले के एक किसान की बेटी ने नीट परीक्षा निकाल कर जिले को किया गौरवान्वित

दैनिक बालोद न्यूज/जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम सहगांव की बेटी खुशबू पिस्दा पिता डोमन पिस्दा ने 2020 के नीट परीक्षा निकाल कर अपने गांव की प्रथम डाक्टर बनने वाली हैं खुशबू का पढाई कक्षा 01से 10 वी तक गांव के सरकारी स्कूल में हुई इसी बीच प्रयास का परीक्षा पास करने के बाद बाकी की पढ़ाई 11 वी 12 वी दुर्ग में किये है दुर्ग में रहकर नीट का कोचिंग के साथ लगातार 10से 12 घंटे पढाई करने के बाद आज नीट परीक्षा पास किये है खुशबू के एक छोटा भाई डिकेश अभी 10 वी पढ़ाई कर रहा हैं।


खुशबू के माता-पिता व परिवार वाले बिटिया के नीट परीक्षा निकालने पर खुशी जाहिर किया है

खुशबू के माता-पिता एक किसान परिवार है।पिता डोमार पिस्दा माता गीता दादा उदयराम दादी देवकी चाचा हरिशंकर चाची अनीता भाई धनंजय बहन रिया ने बेटी के ने के परीक्षा पास होने पर बहुत ही ज्यादा खुश है पिताजी का कहना है की बेटी और बेटा में कोई फर्क नहीं है मैंने अपने बेटी को एक बेटा के समान परिवरिश दिया उनके हर सपने पुरा करने की कोशिश किया आज मेरी बिटिया नीट परीक्षा परिणाम में पास कर के मेरा नाम रोशन कर दिया।