Exclusive बालोद की बेटी के हाथों राखी बंधवा जब सोनू सूद ने खाया छत्तीसगढ़ का स्वादिष्ट व्यंजन ठेठरी खुर्मी

दैनिक बालोद न्यूज़/मुंबई। सोनू सूद कहने को तो बॉलीवुड का सुपरस्टार हैं, लेकिन उनसे भी बढ़कर वे लाखों करोड़ों उन गरीब व असहाय लोगों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं, कोरोना कॉल जैसे भयावह महामारी के बीच फंसे उन लाखों लोगों को दो वक्त की भोजन नसीब नही हो रहा था, ऐसे में यही महान शख्स सोनू सूद उन्हें दो वक्त की रोटी दे खुद भूखा रहा और खुद की चिंता छोड़ उन लोगों को सही सलामत उनके घर तक भेजवाया।

आज ऐसे महान शख्स से बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड स्थित देवगहन निवासी लोकेंद्र साहू, उनकी पत्नी केशरी साहू और इनकी दो धरोहर कु. तानिया साहू पांच वर्षीय व कु. पूजा साहू 9 वर्षीय को मिलने का समय दे अपनी महानता का परिचय दिया।

यही नहीं सोनू सूद ने कु. तानिया और कु. पूजा के हाथों से अपने हाथ में राखी बंधवा उन्हें अपना प्यार और आशीर्वाद भी दिया.

लोकेंद्र साहू ने बताया कि अपने घर से छत्तीसगढ़ का स्वादिष्ट व्यंजन ठेठरी खुर्मी (रोटी) लेकर वे मुंबई गए थे जिन्हें राखी बांधने के बाद महान शख्स सोनू सूद को उनके बेटियों द्वारा खिला श्रीफल (नारियल) भेट किया, तो सोनू सूद ने अपने आशीर्वाद से दोनों बच्चों को कपड़ा भेंट कर उन्हें अपना प्यार व आशीर्वाद दिया।