जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के द्वारा महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत किशोरी बालिकाओं व महिलाओं को निशुल्क सैनिटरी नैपकिन दिया

बालोद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजना आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से विधिक सेवाएं योजना 2010 एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवा योजना 2015 के अंतर्गत वर्तमान कोरोना संक्रमण काल को दृष्टिगत रखते हुए

जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के.विनोद कुजूर के मार्गदर्शन में समाजसेवी भोज साहू, द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराये गये सैनेटरी नेपकीन

को महिला सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं कविता गेन्द्रे, यशोदा जांगड़े के सहयोग से आज सरस्वती शिशु मंदिर धनगांव /डौण्डीलोहारा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए उन महिलाओं जिनका कोरोना काल में रोजगार प्रभावित हुआ है उनके मध्य जागरूकता हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट डौण्डीलोहारा भूपेश कुमार बसंत के द्वारा मॉस्क लगाये रखना, सामाजिक दूरी बनाये रखना तथा भीड़ भरी स्थानों पर नहीं जाने के संबंध में तथा महिलाओं के संबंध में कानूनी जानकारी दी गई और उपस्थित महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी नेपकीन वितरण किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी डौण्डीलोहारा आर.पी. यादव, पैरालिगल वालिंटियर सुरेश केशरवानी, पूनमचंद साहू, कमलेश साहू, दीपक साहू उपस्थित रहे।