अनदेखी- सीसी रोड नहीं बनी, कीचड़ से बेहाल हुई गली तो समस्या से निपटने ग्रामीणों ने ईट बिछा दी

बालोद। ग्राम जगन्नाथपुर के गलियों का कई सालों से सीमेंटीकरण नहीं हुआ है। जिसके चलते ग्रामीणों को बहुत परेशानी हो रही है। कुछ गली तो ऐसे हैं जिनका वर्षों से किसी भी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया है। इस उपेक्षा से तंग आकर ग्रामीणों ने अपने घर के लिए लाए हुए ईटों को गली में बिछा दिया। ग्रामीण इंद्रजीत देशमुख, लेखराज ने कहा कि कई साल से गली सीमेंटकरण की मांग कर रहे हैं। एक नाली तक भी ठीक से नहीं बनी है। जिसके चलते हर साल बारिश में दिक्कत होती है। उन्होंने बताया कि घर के आंगन के समतलीकरण के लिए उन्होंने दो ट्रिप से ज्यादा ईट मंगवाया हुआ था। लेकिन पहली बारिश में ही गली के बदहाली को देखकर उन्होंने तय किया कि पंचायत प्रशासन और सरकार तो ध्यान नहीं दे रही है इसलिए खुद ही इस समस्या का हल निकालेंगे और उन्होंने आसपास के ग्रामीणों के साथ मिलकर घर के लिए लाए हुए ईंट को गली में बिछवा दिया ताकि कीचड़ ना हो। ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच को भी कई बार अवगत कराया गया है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जाता है तो वहीं सरपंच अरुण साहू का कहना है कि जिन गलियों में सीसी रोड नहीं बनी है उनके लिए प्रस्ताव भेजा गया है। हम अपने स्तर पर पूरा प्रयास कर रहे हैं।