महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस ने किसान बचाओ- मजदूर बचाओ दिवस मनाया

कृषि बिल किसान विरोधी,किसानों के हित में संघर्ष जारी रहेगा- दलेश्वर साहू

डोंगरगांव।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डोंगरगांव द्वारा किसान बचाओ- मजदूर बचाओ दिवस के रूप में मनाया गया तथा सांकेतिक धरना दिया गया। डोंगरगांव विधायक व छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण विकास एवं पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू ने केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि बिल को किसान मजदूरों का विरोधी बताया तथा कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब किसान मजदूरों के उत्थान के लिए कार्य करते आया है और आगे भी इनके हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर किसान विरोधी बिल वापस लेने की मांग की गई। इसके पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलिराम साहू की अगुवाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा देश को दिए योगदान को याद किया गया।

कांग्रेस के सभी नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल को किसान विरोधी बताते हुए इन्हें वापस लिए जाने की मांग की

तथा सभी ने किसानों के हित के लिए इस मुद्दे को लेकर संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देशराज जैन ने केंद्र की मोदी सरकार पर बहुमत का अहंकार होने का आरोप लगाया। जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष महेंद्र यादव ने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया तथा उत्तर प्रदेश के योगी सरकार को तानाशाह बताते हुए हाथरस की घटना वह राहुल गांधी के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा की। कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष टिकेशे साहू, जनपद उपाध्यक्ष सुयश नाहटा, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र बोरकर, डॉ नरेंद्र साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष चेतन दास साहू, महेंद्र ठाकुर, महेंद्र वैष्णव, श्रुति शुक्ला, जमुना साहु कमल वैष्णव ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा निषाद, उपाध्यक्ष ललित लोढ़ा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संध्या साहू, संजय संचेती, वैशाली बोरकर, अरुणा देवांगन, दीपक देवांगन, मोनिका साहू, वसीम अहमद, पुरुषोत्तम साहू, अब्दुल करीम, पोहन दास साहू, कुंभ जोशी, मुरली निषाद, देवेंद्र दुबे, अभय लोढ़ा, लीलाराम ठाकुर, कमलेश साहू, बहुरसिंह ठाकुर आदि प्रमुख जन सम्मिलित थे। एनएसयूआई के प्रियंक जैन, राकेश साहू, रितेश राजपूत, संदीप डहरे, लिलेश पटेल के नेतृत्व में हाथरस कांड के विरोध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया गया जिसमें सैकड़ों छात्र नेता शामिल हुए,तत्पश्चात सभी कांग्रेस भवन पहुंचकर गांधी जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए।