चार पांच माह में सचिव बदलने से तंगाकर ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को स्थायी सचिव की मांग रखी


ग्राम दामाबंजारी में स्थायी सचिव की मांग ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी से रखी

राजनांदगांव। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू को ग्राम पंचायत दामा बंजारी में ब्लॉक स्तरीय अंतर्गत स्थायी सचिव नियुक्ति के लिए ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सरपंच बरातू राम मंडावी ,उपसरपंच सुरेखा सिन्हा, खेमलाल साहू, तेज कुमारी पंच रत्ना बाई ने अध्यक्ष गीता घासी साहू को बताया कि ग्राम पंचायत दामा बंजारी के स्थाई सचिव की नियुक्ति की जाए ।विषय अंतर्गत लेख है कि खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित एवं आदिवासी बहुल्य ग्राम पंचायत दामाबंजारी, जनपद पंचायत छुरिया जो कि ग्राम पंचायत दामा बंजारी में 4 वर्ष में 8 बार नया सचिव की नियुक्ति की गई है विगत 10 वर्षों से अन्यत्र ब्लॉक से सचिव नियुक्त होकर आते हैं और 1 वर्ष भी पंचायत में टिक नहीं पाते हैं और चार-पांच माह के लिए ब्लॉक स्तरीय को अस्थाई प्रभार के रूप में कार्य कराया जाता है जिससे की आम जनता को पंचायत की गतिविधियों व विकास कार्यों में रुकावट पैदा होती है इस समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत दामा बंजारी में त्वरित ब्लॉक स्तरीय के अंतर्गत स्थाई सचिव की नियुक्ति करने की मांग गीता घासी साहू जिला पंचायत अध्यक्ष से ग्रामीण रमेश चौधरी, मोहन कुमार, रैन सिंग,सुखराम ग्राम पटेल, गोवर्धन पंच, एवं अन्य के द्वारा रखी गई हैं।