पशु चिकित्सक तथा पूर्व पार्षद का पुत्र कोरोना संक्रमित व सेवानिवृत्त शिक्षक की कोरोना से मौत

नगर में दो तथा ग्रामीण क्षेत्र से एक की रिपोर्ट पॉजीटिव

डोंगरगांव। अंचल सहित नगर में लगातार कोरोना का संक्रमण जारी है। आज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत लिये गये 38 रैपिड एन्टीजन टेस्ट में 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वहीं 15 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट देर रात तक आने की संभावना है। आज समीपस्थ ग्राम बरसनटोला के एक 72 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक की कोरोना से मौत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार पूरे ब्लॉक में लगातार रोज अनेक लोगों के रैपिड एन्टीजन टेस्ट तथा आरटीपीसीआर टेस्ट लिये जा रहे हैं। दो से चार दिनों तक सर्दी, खांसी आदि से पीडि़त लोगों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट लिया जा रहा है, वहीं संक्रमित व्यक्तियों के रिश्तदारों या संपर्क में आये लोगों के भी टेस्ट लेने में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से गंभीरता बरत रहा है।
जानकारी के अनुसार आज लिये गये कुल 38 रैपिड एन्टीजन टेस्ट में 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आया है। इनमें एक स्थानीय पशु चिकित्सा विभाग का चिकित्सक है, तो दूसरा एक पूर्व महिला पार्षद का बेटा है। जबकि तीसरी ग्राम रामपुर की एक 19 वर्षीया युवती है। जिसकी मां की रिपोर्ट भी कल पॉजीटिव निकला था। इन सभी को कोविड हॉस्पीटल में भर्ती कराया जा रहा है।


सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत


समीपस्थ ग्राम बरसनटोला के सेवानिवृत्त 72 वर्षीय शिक्षक की भी आज सुबह राजनांदगांव में इलाज के दौरान मौत हो गई। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उन्हें दो दिन पूर्व की सर्दी खांसी के साथ सांस लेने में परेशानी की शिकायत के कारण मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था, जहां उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आया था। आज गांव में उनका कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया गया।