आगे तिहार हरेली के,,,, सोशल मीडिया में वायरल हुआ एक ही परिवार के सात बहनों द्वारा गाया हुआ यह गाना, पढ़िए दैनिक बालोद न्यूज पर यह रोचक खबर और यूट्यूब लिंक से देखिए वायरल वीडियो

बालोद/राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के कांकेतरा की रहने वाली सिन्हा परिवार की सात बहनों द्वारा गाया गया हरेली तिहार पर एक छत्तीसगढ़ी गाना जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सिन्हा परिवार की खासियत यह है कि इस परिवार की 7 बेटियां हैं। जो कि मानस रामायण मंडली से भी जुड़ी हुई है। जो सिर्फ बालोद या राजनांदगांव जिला नही बल्कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न मंचो में अपनी प्रस्तुति देती रहती है और एक चर्चित मंडली के रूप में छत्तीसगढ़ में ख्याति प्राप्त है। इस मंडली की बेटियों द्वारा हरेली के उपलक्ष्य में एक गीत तैयार किया गया है जिसके बोल हैं आगे हरेली तिहार,,,,,,। वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है तो वहीं बेटियों की इस प्रयास को भी जमकर सराहना मिल रही है। वीडियो दैनिक बालोद न्यूज़ के यूट्यूब लिंक https://youtu.be/YUeCWCzkEAU पर आप भी देख सकते हैं तो वही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में यह एक सार्थक प्रयास भी है। जहां एक और लोग खास तौर से युवा पीढ़ी लोक संस्कृति से दूर हो रहे हैं तो वहां इन बेटियों द्वारा घर बैठे लॉकडाउन के दायरे में हरेली गीत तैयार करके संगीतमय प्रस्तुति दी गई है।