शिक्षा के मंदिर में जुआरियों का कब्जा पुलिस ने 8 जुआरियों को रंगे हाथो पकड़ा

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव। शिक्षा के मंदिर में जहां बचपन से बुढ़ापे तक शिक्षा का ज्ञान लिया जाता है वही एक ओर  आज के कलयुग में लोग उसी शिक्षा मंदिर में जुआ खेलते नजर आए डोंगरगांव पुलिस द्वारा जुआ सट्टा शराब के खिलाफ एक अभियान खुज्जी के हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में 30 जुलाई शुक्रवार को संध्या 5:40 बजे 8 जुआरी  के पास नगद ₹3090 एवं ताश के 52 पत्ती के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया है टी आई के पी मरकाम के निर्देशन में क्षेत्र में चल रहे जुआ सट्टा शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिनमे सभी खुज्जी निवासी आरोपी  धनंजय गिरी आत्मज सुरेश गिरी गोस्वामी हेमन्त आत्मज सुनील साहू होमन आत्मज  बबला साहू धर्मेश आत्मज मनोज ठाकुर शेष नारायण आत्मज खोरबाहरा राम ठाकुर विनय आत्माज कुंदन देवांगन विजय आत्मज फागू राम साहू देवेन्द्र आत्मज  चेतन निषाद के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है पुलिस कार्रवाई के दौरान एएसआई वेद राम चंद्रवंशी प्रधान आरक्षक जय सोनवानी आरक्षक योगेश साहू लक्ष्मण साहू टीकाराम ध्रुव कैलाश शर्मा थे