छत्तीसगढ़ राज्य मितानिन संघ विभिन्न मांगों को लेकर करेगा आंदोलन

जिला इकाई की हुई बैठक ,मुख्यमंत्री से शीघ्र मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

दैनिक बालोद न्यूज।छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने की तैयारी में है। इसी संदर्भ में संघ के जिला इकाई की बैठक गंगासागर गार्डन में हुई। बैठक में पाच विकासखंड के 20 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक के पश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन दिया। चरणबद्ध आंदोलन के पूर्व संघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी मांग को रखेगा।
शुक्रवार को प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के निर्देश पर जिले में ज्ञापन तैयार कर सीएमएचओ को दिया गया। ज्ञापन में मोबाइल लोकेशन बंद करने की मांग प्रमुखता से की गई है। सीएमएचओ मेश्राम को प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि स्वास्थ्य संचनालय से आदेश जारी किया गया है कि स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम के कार्यकर्ताओं को मोबाइल लोकेशन के आधार पर कार्य करना है। जिसका प्रदेश के सभी जिलों से विरोध दर्ज किया गया है। मोबाइल लोकेशन की अनिवार्यता समाप्त नहीं की गई तो प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। ब्लॉक समन्वयक गुंडरदेही सरिता निषाद ने बताया कि स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम स्वयंसेवी है तथा मितानिन कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग के साथ करोना काल सहित कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। छोटे स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के साथ मोबाइल लोकेशन जैसा कार्य मानसिक प्रताड़ना है। मितानिन प्रशिक्षक शशि साहू ने बताया कि स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम में मोबाइल लोकेशन प्रारंभ करने के पूर्व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी के लिए मोबाइल लोकेशन प्रारंभ करें। मितानिन कार्यक्रम की ब्लॉक समन्वयक चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम का राज्य स्तरीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न मांगों को लेकर शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। बैठक में जिले के मैं मितानिन कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक, स्वस्थ पंचायत समन्वयक तथा मितानिन प्रशिक्षक सरिता निषाद, महेश्वरी साहू, चंद्रप्रभा सुधाकर, रेशमा खान, शोभा शर्मा, शशि साहू, केशव शर्मा, नैन साहू, निर्मला शुक्ला, ज्ञानेश्वरी, रजनी, धर्मीन देशमुख, पवाराबाई ठाकुर, कीर्ति साहू, ओमलता साहू, दीपक अटल, ईश्वर साहू, किरण, कुसुम देवदास एवं गीता कुर्रे उपस्थित थी।