कोरोना काल मे साहू समाज ने मनाया सादगीपूर्ण कर्मा जयंती

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगाँव।कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए जिला साहू संघ के दिशा निर्देश पर साहू समाज ने गत 7 अप्रैल को कर्मा जयंती पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ अपने अपने घरों में परिवार के साथ पूजा अर्चना व दीप जलाकर सादगीपूर्ण ढंग से मनाए। समाज के सभी ईकाई के प्रमुख पदाधिकारियों ने अपने अपने मुख्यालय में विधिवत पूजा अर्चना कर खिचडी का भोग लगाया व प्रसाद वितरण किया गया । जिला साहू संघ राजनांदगाँव द्वारा जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू के अगुवाई मे जिला साहू सदन में स्थित मां कर्मा के मंदिर में पूजा अर्चना किए, जिसमें संरक्षक डां निरेन्द्र साहू, महामंत्री अमरनाथ साहू, कोषाध्यक्ष विवेक साहू, उपाध्यक्ष डी डी साहू, नीरा साहू, अंजू पुरन साहू, संगठन सचिव हेमंत साहू, उपकोषाध्यक्ष भुवाल साहू, अंकेक्षक अंजोर सिंह साहू, श्रीमती गीता साहू, मदन साहू नगर अध्यक्ष, हेमंत साहू, बी डी साहू, डिकेश साहू, नरेश गंजीर,भरत साहू, आदि प्रमुख पदाधिकारी सम्मिलित हुए । इसी तरह सभी तहसील स्तर पर भी माँ कर्मा की जयंती मनाई गई, डोंगरगांव में अध्यक्ष अमरनाथ साहू, राजनांदगाँव में भागवत साहू, खैरागढ़ मे घम्मन साहू, छुईखदान में रामबिलास साहू, डोंगरगढ में हंसराज साहू, छुरिया में चंद्रकुमार साहू, चौकी में मधु साहू, मोहला में शिवकुमार साहू, मानपुर मे यशवंत साहू व नगर में मदन साहू के मार्गदर्शन में कर्मा जयंती सादगीपूर्ण मनाया गया ।


जिला साहू संघ शीघ्र शुरू करेगा एम्बुलेंस सेवा

जिला महामंत्री अमरनाथ साहू ने बताया कि जिला साहू संघ राजनांदगाँव द्वारा एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया था जिसे कर्मा जयंती के शुभ अवसर पर क्रियान्वयन करते हुए एम्बुलेंस हेतु नई वाहन क्रय की गई है, कमल किशोर साहू सहित जिला पदाधिकारियों ने नई वाहन को मारूती शो रूम से पूजा अर्चना कर चाबी कम्पनी से प्राप्त किया । वाहन को एम्बुलेंस के रूप में सुविधाजक बनाए जाने की तैयारी की जा रही है, बहुत शीघ्र आमजनों की सेवा में जिला साहू संघ का एम्बुलेंस हाजिर होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *