एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन को कटर से काटते समय आरोपी को अर्जुन्दा थाना स्टाफ द्वारा रंगे हाथ पकड़ा।

दैनिक बालोद न्यूज/पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर पोर्ते के निर्देशन एवं डीएसपी दिनेश सिन्हा के पर्वेक्षण में सभी थाना प्रभारियों को समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रो मे डेरावाले, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने एवं बैंक ,एटीएम की चेकिंग कर चोरी, नकबजनी, उठाई गिरी जैसे घटनाओं पर अंकुष लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर दिनांक 04/05 मार्च की दरम्यानी रात थाना अर्जुन्दा प्रभारी कुमार गौरव साहू के हमराह में पेट्रोलिंग टीम रात्रि गस्त हेतु रवाना हुआ था कि करीबन रात्रि 02ः00 बजे अर्जुन्दा दाउ पारा चैक के पास स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन के अंदर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रवेश कर एटीएम मशीन को कटर मशीन तथा वेंल्डिग मशीन को काट रहा था जिसे थाना प्रभारी अर्जुन्दा तथा स्टाफ द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम प्रीतम मारकण्डे पिता दीपक मारकण्डे निवासी सिकोसा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद बताया आरोपी अपने कथन में बताया कि वह कुछ दिनों से एटीएम मशीन व लाॅकर काटने का तरिका यूट्यूब पर देखकर बालोद जिले के सभी क्षेत्रों में एटीएम मशीन एवं बैंक को रेकी कर रहा था। एक दिन पूर्व वह अर्जुन्दा एसबीआई एटीएम का फोटो खीच कर ले गया था। आरोपी के विरूद्ध थाना अर्जुन्दा में अपराध क्रमांक 31/2021, धारा -457,380,511 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।


क्रमांक आरोपी का नाम व पता , जप्त सामान

  1. नाम-प्रीतम मारकण्डे पिता-दीपक मारकण्डे उम्र 25 साल पता- वार्ड न.15 सिकोसा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ.ग.) वेल्डिंग मशीन , मार्बल कटर मशीन , 04 नग मेटल कटर, इलेक्ट्रीक बोर्ड, वेल्डिंग राड, 02 नग हथौडा, पाना, मोटर सायकल ! आरोपी द्वारा पूर्व में भी देवांगन कम्प्यूटर शाॅप सिकोसा में उसके दुकान के पीछे का दरवाजा कटर मशीन से काट कर कम्प्यूटर ,मानीटर, यूपीएस, लैपटाॅप ,प्रिंटर, जिओ वाई.फाई डिवाईस, चोरी कर ले गया था जिस पर थाना गुण्डरदेही में अपराध क्रंमाक-72/2019 धारा-457,380 भादवि कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया था।वेल्डिंग मशीन, मार्बल कटर मशीन, 04 नग मेटल कटर, इलेक्ट्रीक बोर्ड, वेल्डिंग राड, 02 नग हथौडा,पाना,मोटर सायकल सहित आरोपी गिरफ्तार
    आरोपी द्वारा पूर्व में भी देवांगन कम्प्यूटर शाॅप सिकोसा में उसके दुकान के पीछे का दरवाजा कटर मशीन से काट कर कम्प्यूटर ,मानीटर, यूपीएस, लैपटाॅप ,प्रिंटर, जिओ वाई.फाई डिवाईस, चोरी कर ले गया था जिसे पूर्व में भी बालोद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *